Questions not asked on international issues like China on Twitter- Ravi Shankar Prasar: चीन जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ट्विटर पर नहीं पूछे जाते सवाल-रविशंकर प्रसार

0
268

नई दिल्ली। कांग्रेस केपूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार सेसवाल पूछते रहते हैं। चाहे वह कोरोना महामारी से संबंधित हो या अर्थव्यवस्था राहुल सरकार को हमेशा कठघरे में खड़ा करते हैं। अब राहुल गांधी ने ट्विटर पर चीनी सीमा पर दोनोंदेशों के बीच सैन्य तनाव के संबंध में सवाल किया। आज राहुल गांधी द्वार चीन के संबंध में किए जा रहे सवालों पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अर्थ नीति और सामरिक नीति को कितना समझते हैं, इसपर बहस होनी चाहिए। उन्हें पता होना चाहिए कि चीन जैसे अतंरराष्ट्रीय मुद्दे पर ट्विटर पर सवाल नहीं पूछे जाते हैं। उन्होंने कहा कि रविशंकर ने कहा, ‘राहुल गांधी में इतनी समझदारी तो होनी चाहिए कि चीन जैसे अतंरराष्ट्रीय मुद्दे को लेकर ट्विटर पर सवाल नहीं पूछे जाते हैं। यहां रविशंकर प्रसाद ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र किया और कहा कि ये वही व्यक्ति हैं जिन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक के सबूत मांगे थे। उरी हमले पर सवाल उठाया था। अब चीन पर सवाल कर रहे हैं। अगर चीन की कहानियां आएंगी तो कांग्रेस ने कैसे मामले को संभाला था, वो भी सामने आ जाएंगी।’ हालांकि बता दे कि भाजपा के लद्दाख से भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने भी राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा था कि हां चीन ने कांग्रेस के कार्यकाल में ही भारतीय जमीन पर कब्जा किया था। बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा था कि क्या चीन ने लद्दाख में भारतीय जमीन पर कब्जा किया है। जबकि सेनानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल आरएन सिंह नेभी कहा कि राहुल गांधी को ऐसे सवाल नहीं करने चाहिए कि सरकार क्या कर रही है क्योंकि ये चीजें गुप्त हैं और इन्हें उजागर नहीं किया जा सकता है। उन्हें सरकार का समर्थन करना चाहिए था। एक समझदार व्यक्ति इस तरह का बयान कभी नहीं दे सकता।