सेना पर सवाल उठाना और उनपर भरोसा नहीं करना केजरीवाल की पुरानी आदतः आदेश 

0
250
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमेशा से ही देश के प्रति उनकी सोच विरोधाभाषी की रही है। सेना पर सवाल उठाना और उनपर भरोसा नहीं करना केजरीवाल की पुरानी नीति रही है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से ट्वीट कर केजरीवाल ने देश के युवाओं को भड़काने का काम किया है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि देश की सेना में जाने वाले जवान सिर्फ नौकरी करने नहीं बल्कि देश की सेवा करने के लिए जाते हैं। उनके प्रति देश की सेवा करना और देश के लिए प्राणों की आहूती तक देने का जज्बा उनमें होता है, लेकिन केजरीवाल ने देश के प्रति उनके समर्पण को नौकरी से जोड़कर सेवा भाव को छोटा करने का काम किया है।

भर्ती के लिए किसी बहकावे में न आकर निसंकोच आगे आयें युवा

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत मैं देश के सभी युवा साथियों से कहूँगा कि आप सभी भर्ती के लिए किसी बहकावे में न आकर निसंकोच आगे आयें। अग्निवीरों को उज्ज्वल भविष्य प्राप्त हो इसके लिए गृह मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार और मध्य प्रदेश सरकार पुलिस व अन्य सैन्य बलों में भर्ती के लिए प्राथमिकता दे रही हैं। गुप्ता ने कहा कि आज अगर केंद्र सरकार देश के युवाओं को अवसर दे रही है तो केजरीवाल के पेट में इतना दर्द इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने अपने सात सालों में सिर्फ 440 नौकरियां देने का काम किया है। केजरीवाल सिर्फ युवाओं को कोरा सपना दिखाते रहे हैं और बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर उसमें खुद के चेहरे को चमकाने का काम करते रहे हैं।