मृतक हनी के दूसरे सुसाइड नोट से पुलिस जांच पर लगे सवालिया निशान

0
166
Question mark on police investigation from second suicide note of deceased Honey
Question mark on police investigation from second suicide note of deceased Honey

करनाल, 4अप्रैल, इशिका ठाकुर :
कहने को तो कानून के हाथ इतने लंबे होते हैं कि दोषी भले ही कितना भी शातिर हो पुलिस उसे जरूर खोज निकालती है लेकिन करनाल के दुराबी लाइन निवासी हन्नी के आत्म हत्या मामले में मौत के 6 दिन बाद बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई भी कार्रवाई करने में असमर्थ दिखाई दे रही हो हालांकि आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने वाले युवक हनी द्वारा फैक्ट्री में सुसाइड के मामले में एक नया मोड आया है। हनी का एक ओर सुसाइड नोट परिवार वालों को मिला है।

जिसमें हनी ने सदर बाजार निवासी एक लड़की व लड़की की भाभी पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। आरोपी लड़की और लड़की की भाभी के पास हनी के अश्लील वीडियो थी और उन्हीं के आधार पर दोनों आरोपी हनी को ब्लैकमेल करती आ रही थी और लाखों रुपए ले चुकी थी। इसी से हनी परेशान चल रहा था और उसने बुधवार देर शाम आत्महत्या करने का कदम उठाया।

मृतक के पिता ने बताया था कि हनी करीब छह महीने से परेशान था। जब कभी भी उससे परेशानी का कारण पूछा जाता तो वह कुछ नही बताता था। वही फेक्ट्री मालिक का कहना था कि हनी एक मेहनती लड़का था और ईमानदारी के साथ काम करता था, लेकिन ऐसा पता नही क्या हुआ कि उसे ऐसा कदम उठाना पड़ा।

मृतक हनी ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी महिला मित्र जो कि सदर बाजार की रहने वाली है, इन दोनों आरोपियों ने मृतक की एक वीडियो जनवरी 2023 में बनाई तथा उसके बाद दोनों महिला आरोपियों ने हन्नी को वीडियो वायरल करने का दबाव बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया जिसके कारण वह बेहद मानसिक तनाव में रहने लगा था। आत्महत्या से पूर्व लिखे गए सुसाइड नोट में हन्नी ने आरोपी लड़की के नाम समय-समय पर रुपए देने तथा सोने के आभूषण देने की बात कही है।

हन्नी ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि वह तथा आरोपी लड़की कई बार उसके साथ अलग-अलग होटलों में भी समय बिता चुकी है और वह उस से शादी करना चाहता था, लेकिन उसका परिवार दोनों की शादी से सहमत नहीं था और आरोपी लड़की ने भी बाद में शादी से इंकार कर दिया था, लेकिन रुपए लेने की मांग आरोपी लड़की द्वारा बार-बार की जाती रही तथा हन्नी की मौत से कुछ दिन पूर्व भी आरोपी लड़की ने अपने एलआईसी के साथी कर्मचारी के द्वारा एक लाख रुपये मंगवाए थे।

मृतक हनी ने सुसाइड नोट फैक्ट्री में बैठकर लिखा था जहां वह नौकरी करता था तथा सुसाइड नोट उसने अपने मोबाइल में फोटो खींचकर रखा हुआ था। हनी ने मोबाइल के पासवर्ड को भी सुसाइड नोट में लिख दिया था। हनी की मौत का पूरा घटनाक्रम सुसाइड में लिखा होने के बावजूद भी पुलिस तंत्र अभी तक फरार, दोनों आरोपी महिलाओं तक पहुंच पाने और उन्हें अपनी गिरफ्त में लेने के लिए नाकाम दिखाई दे रहा है।

हालांकि जांच अधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि मृतक के पास से पहले जो सुसाइड नोट मिला था उसमें मृतक ने लिखा था कि वह मानसिक तनाव में है तथा उसकी मौत का कोई भी जिम्मेवार नहीं है। दूसरा सुसाइड नोट मृतक के परिजनों को फैक्ट्री से मिला है, जिसे मृतक के परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया है पुलिस द्वारा अब दोनों सुसाइड नोट को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

इन सबके बीच बड़ा सवाल यह है कि आखिर पुलिस जांच टीम को आइसक्रीम फैक्ट्री से दूसरा सुसाइड नोट क्यों नहीं मिला। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 306 और धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज जरूर कर लिया था पर अब दूसरा सुसाइड नोट मिलने के बाद देखना यह है आगे पुलिस द्वारा कौन सी धाराएं जोड़ी जाएंगी।

मृतक हन्नी की मौत से दुखी परिजन पुलिस प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं। हन्नी के परिजनों ने मंगलवार को जिला सचिवालय पहुंचकर करनाल एसपी गंगाराम पूनिया से मुलाकात की है। अब देखना यह होगा कि आखिर दुखी परिजनों को इंसाफ आखिर कब मिलेगा।

यह भी पढ़ें : भवन में मिला युवक का शव,हत्या की जताई आशंका

यह भी पढ़ें : फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर 6 अप्रैल को सड़कों पर उतरेंगे किसान

यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook