लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने सोमवार को नॉरफोक के शैनड्रिंघम एस्टेट में प्रिंस हैरी को मिलने के लिये बुलाया है जिससे उनकी और पत्नी मेगन मर्केल की आगामी भूमिका पर चर्चा की जा सके। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब हैरी और मेगन ने यह घोषणा कर सभी को चौंका दिया कि वे ब्रिटिश राजपरिवार की भूमिका से अलग हो रहे हैं। ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी, उनके भाई ड्यूक ऑफ कैंब्रिज युवराज विलियम और उनके पिता प्रिंस ऑफ वेल्स चार्ल्स को इस बैठक में आमंत्रित किया गया है जबकि मेगन के इस चर्चा में कनाडा से फोन पर जुड़ने की उम्मीद है। मेगन अपने आठ महीने के बेटे आर्ची के साथ कनाडा में हैं।सोमवार (13 जनवरी) को होने वाली इस बैठक को ‘शैनड्रिंघम समिट कहा जा रहा है। यह प्रिंस हैरी के शाही भूमिका से अलग होने का ऐलान करने के बाद पहला मौका होगा जब 93 वर्षीय महारानी की उनसे आमने-सामने मुलाकात होगी। शाही दंपति द्वारा बुधवार (8 जनवरी) को इस आशय की घोषणा करने कि वो शाही भूमिका से “पीछे हटने” के इच्छुक हैं और अपना वक्त ब्रिटेन व उत्तर अमेरिका के बीच व्यतीत करना चाहते हैं तथा “आर्थिक रूप से स्वतंत्र” बनना चाहते हैं। खबर में कहा गया कि ऐसी उम्मीद है कि यह बातचीत वह “अगला कदम” तय करेगी जिससे शाही परिवार के साथ दंपति के नए रिश्ते को परिभाषित किया जा सके। यह महारानी की उस इच्छा के अनुरूप है जो जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाना चाहती हैं। इसमें कहा गया कि इस बातचीत के दौरान सुलझाने के लिये कई “मुश्किल चुनौतियां” हैं। यह बैठक उन प्रस्तावों पर परिवार द्वारा चर्चा का एक अवसर भी होगा जो राजमहल के पदाधिकारियों और ब्रिटिश व कनाडाई सरकार के प्रतिनिधियों के बीच हुए विमर्श के बाद तैयार किये गए हैं। ये प्रस्ताव इस संदर्भ में हैं कि मेगन (38) और हैरी (35) कैसे शाही परिवार से अलगाव के बाद अपनी नई “प्रगतिशील” भूमिका तैयार करेंगे।