Himachal News : गुणवत्तायुक्त शिक्षा और डिजिटीकरण एक दूसरे के पूरक : अवस्थी

0
135
Himachal News : गुणवत्तायुक्त शिक्षा और डिजिटीकरण एक दूसरे के पूरक : अवस्थी
Himachal News : गुणवत्तायुक्त शिक्षा और डिजिटीकरण एक दूसरे के पूरक : अवस्थी

प्राथमिक शिक्षा केन्द्र धुन्धन में 136 टैबलेट वितरित

Himachal News ( आज समाज)सोलन। मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन संपर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि शिक्षा एवं प्रशासनिक कार्यों में डिजिटीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में 17,510 प्राथमिक स्कूल शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं। संजय अवस्थी ने कहा कि इस नवीन पहल का उद्देश्य शिक्षण कार्यों में आधुनीकिकरण एवं तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देना है।

इस सुविधा से शिक्षा में गुणात्मक सुधार आएगा और शिक्षक, छात्रों तक शिक्षा संबंधी सामग्री प्रभावी तरीके से पहुंचा सकेंगे। उन्होंने कहा कि टैबलेट के माध्यम से अध्यापक आॅनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेकर अपना ज्ञानवर्धन सुनिश्चित बनाएंगे तथा समय की बचत करने में सक्षम होंगे। इसी उद्देश्य पूर्ति के लिए 136 स्मार्ट टैबलेट धुन्धन प्रारंभिक शिक्षा खंड में वितरित किए जा रहे हैं।

युवाओं को नैतिक ज्ञान प्रदान करें

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि बेहतर भविष्य एवं उत्तरदायी युवा पीढ़ी के लिए यह आवश्यक है कि अभिभावक घर पर तथा शिक्षक शिक्षण संस्थानों में युवाओं को नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों का ज्ञान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य युवाओं का समग्र विकास सुनिश्चित बनाना है तथा इसके लिए युवा पीढ़ी को अपनी प्राचीन परम्पराओं, संस्कारों एवं संस्कृति की जानकारी प्रदान करना आवश्यक है।

शिक्षा युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाएगी

संजय अवस्थी ने कहा कि उचित शिक्षा तथा आहार, विहार, नियम एवं व्यवहारिक ज्ञान की पूर्ण जानकारी ही युवाओं को बेहतर धनोर्पाजन के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक बनाएगी। इस दिशा में शिक्षकों और अभिभावकों को एकजुट प्रयास करना होगा। शिक्षकों को विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा की जानकारी देने के लिए पहले स्वयं को अपडेट करना होगा ताकि शिक्षा के बदलते स्वरूप एवं तकनीक के बढ़ते उपयोग के मध्य समन्वय स्थापित किया जा सके।

ये भी पढ़ें : Moga Crime News : लिव इन में रह रही 50 वर्षीय महिला की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab News : राज्य सरकार धान खरीद के लिए पूरी तरह तैयार : मान