Himachal News : शिक्षा में गुणात्मक सुधार प्राथमिकता : रोहित ठाकुर

0
63
शिक्षा में गुणात्मक सुधार प्राथमिकता : रोहित ठाकुर
शिक्षा में गुणात्मक सुधार प्राथमिकता : रोहित ठाकुर

Himachal News (आज समाज) चंबा। शिक्षा में निरंतर गुणात्मक सुधार की दिशा में हिमाचल प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है तथा निकट भविष्य में इस के सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा के सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में उपस्थित जिला के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों,  स्कूलों के प्रधानाचार्यों तथा मुख्याध्यापकों को संबोधित करते हुए दी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में चालू वित्त वर्ष में शिक्षा पर लगभग 9000 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 में जब प्रदेश में वर्तमान सरकार सत्ता में आई तो हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 15000 पद रिक्त थे उन्होंने बताया कि सरकार ने पहले वर्ष में ही 7000 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की।

रोहित ठाकुर ने बताया कि हाल ही में प्रदेश में टीजीटी के 1100 पद बैच वाइज आधार पर भरे गए हैं जिनमें से 236 पद जिला चंबा में भरे जा चुके हैं। इसके अलावा शीघ्र ही प्रदेश में जेबीटी के 1100 पद भरे जा रहे हैं तथा निकट भविष्य में जिला चंबा के प्राथमिक पाठशाला में भी प्राथमिकता के आधार पर जेबीटी अध्यापकों की नियुक्तियां की जाएंगी।

उन्होने स्थानीय विधायक नीरज नैयर तथा क्षेत्र वासियों की मांग पर राजकीय महाविद्यालय चंबा में सोशियोलॉजी के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स को अगले वित्त वर्ष में शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में अतिरिक्त भवन बनाने तथा महाविद्यालय की फर्नीचर से संबंधित मांग को भी शीघ्र पूरा करने का भी आश्वासन दिया।