Quad Summit Host America, (आज समाज), वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे और उनसे मिलने का वहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्वॉड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम यूएस दौरे पर जा रहे हैं। अमेरिका इस दफा सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। भारत 2025 में अगले क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। मोदी आने दौरे के दौरान कई विदेशी साझेदारों से भी वार्ता करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में 22 सितंबर को भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेंगे। प्रवासी भारतीय उनसे मिलने के लिए बेहद उत्सुक हैं। गुजराती समुदाय के 5 से 10 हजार लोग उनसे मिलना चाहते हैं। प्रवासी भारतीय प्रकाश शांतिलाल पटेल ने कहा, हम पीएम मोदी से मिलने को बेताब हैं। मोदी देश के बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक हैं और मौजूदा समय में वह पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके हैं, इसलिए हम उनसे मिलने के उत्सुक हैं। शांतिलाल पटेल ने कहा, अगर हमें मौका लगा तो हम मोदी जी से बात करना चाहेंगे।
प्रवासी भारतीय के बच्चे आरव वर्मा ने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी को देखना चाहता हंू। इसके लिए मैं बेहद उत्सुक हूं। आरव ने कहा, मैं उनसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकता। पीएम ने देश के लिए बहुत अच्छे काम किए हैं और वह मेरे पसंदीदी नेताओं में से एक हैं।
न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीय की सदस्य मधुलिका ने कहा, नमस्ते मोदी जी। अमेरिका व न्यूयॉर्क में आपका वेलकम। आपने हमारे व भारत के लोगों के लिए जो भी महत्वपूर्ण काम किए हैं, उसके लिए आपका तहेदिल से आभार। उन्होंने कहा, हम इतने दूर बैठे हैं, लेकिन फिर भी हमें मोदी जी पर गर्व है।
मधुलिका ने कहा, मैं अपनी आने वाली पीढ़ियों, दोस्तों व परिवार को शिक्षित करना चाहती हूं और मैं उन्हें आप यानी मोदी जैसे महान नेता के बारे में अवगत करवाना चाहती हूं। अमेरिका निवासी विधि ने मोदी को अपना पसंदीदा नेता बताया और कहा, हम उनसे मिलने के लिए बेहद उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मोदी जी मेरे सर्वकालिक पसंदीदा नेता हैं और मैं अपने परिवार सहित उनसे मिलने जाऊंगी।
पीएम मोदी क्वॉड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के साथ समिट आफ द फ्यूचर को भी संबोधित करेंगे। 24 हजार से ज्यादा भारतीय-अमेरिकियों ने 22 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड के नासाउ वेटरंस मेमोरियल कोलिजियम में पीएम मोदी के कार्यक्रम में भाग होने कि लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि यहां केवल 15 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। कार्यक्रम का शीर्षक ‘मोदी और अमेरिका प्रगति एक साथ’ है।
यह भी पढ़ें : Supreme Court: शीर्ष कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, यूएस बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट करने वाले वीडियो हुए लाइव
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…
कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस और अदाओं से लोगों का दिल जीतने…