Quad Summit 2024: पीएम मोदी अमेरिका रवाना, संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी करेंगे संबोधित

0
205
Quad Summit 2024: पीएम मोदी अमेरिका रवाना, संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी करेंगे संबोधित
Quad Summit 2024: पीएम मोदी अमेरिका रवाना, संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी करेंगे संबोधित

PM Modi US Visit, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सालाना होने वाली ‘क्वाड’ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं। वह वहां संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘समिट आफ द फ्यूचर’ को भी संबोधित करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार पीएम 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे।

पीएम ने ‘एक्स’ पर दी जानकारी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ‘क्वाड लीडर्स समिट’ की मेजबानी करेंगे जिसमें पीएम मोदी 21 सितंबर को हिस्सा लेंगे। मोदी ने अपनी दौरे की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी। उन्होंने कहा, मैं आज यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन की मेजबानी में उनके गृहनगर विलमिंगटन में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका जा रहा हूं। मैं न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘समिट आफ द फ्यूचर’ यानी भविष्य के शिखर सम्मेलन को भी संबोधित करूंगा।

मैं वैश्विक नेताओं से मिलने के लिए उत्सुक

पीएम ने कहा, मैं क्वाड शिखर सम्मेलन में इसके सहयोगियों अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के अलावा प्रधानमंत्री किशिदा और अल्बनीज के साथ हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं। उन्होंने ‘क्वाड’ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि व उन्नति के लिए काम करने वाले समान विचारधारा वाले देशों के एक मुख्य समूह के रूप में उभरा है।

बाइडेन संग मेरी मीटिंग लाभदायक होगी

प्रधानमंत्री ने कहा, राष्ट्रपति जो बाइडन संग मेरी मीटिंग हमें अपने लोगों व वैश्विक भलाई के फायदे के लिए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक भागेदारी को और गहरा करने के लिए नए मार्गों की समीक्षा व पहचान करने की इजाजत देगी।

अमेरिकी व्यापारिक नेताओं संग जुड़ने का बेसब्री से इंतजार

पीएम ने कहा, मैं भारतीय समुदाय के लोगों और महत्वपूर्ण अमेरिकी व्यापारिक नेताओं संग जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मोदी ने कहा, ‘समिट आफ द फ्यूचर’ वैश्विक समुदाय के लिए मानवता की बेहतरी के मकसद से आने वाले समय का मार्ग तैयार करने का एक मौका है। उन्होंने कहा, मैं मानवता के छठे हिस्से के विचार शेयर करूंगा, क्योंकि सुरक्षित व शांतिपूर्ण भविष्य में उनकी हिस्सेदारी दुनिया में सबसे ज्यादा है।

यह भी पढ़ें : Tirupati Laddu Controversy: जेपी नड्डा ने FSSAI से दिया मामले की जांच का भरोसा