Quad Summit 2024,(आज समाज), वाशिंगटन: आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान और भारत के खिलाफ अक्सर साजिश रचने वाले चीन को क्वाड देशों ने ऐसी हरकतों को लेकर चेताया है। अमेरिका में चल रहे क्वाड शिखर सम्मेलन में सहयोगी देशों ने पाकिस्तान और चीन को एक साथ चेतावनी दी है। कहा है कि दोनों देश आतंकवाद को बढ़ावा देने से बाज आएं।
बता दें कि एक और पाकिस्तान हमेशा सीमा पार से आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में रहता है, वहीं दूसरी ओर चीन समुद्र से लेकर जमीन पर भारत के खिलाफ षडयंत्र करता है। भारत पर निगाह रखने के लिए ड्रैगन कभी अपने जहाजों को लगाता है तो कभी लद्दाख स्थित गलवान घाटी के पास अपनी सेना को तैनात कर देता है। यही वजह है अमेरिका में चल रहे क्वाड सम्मेलन ने चीन और पाकिस्तान को एक साथ चेतावनी दी है।
क्वाड ने साझा बयान जारी कर कहा है कि सीमा पार आतंकवाद समेत सभी रूपों व अभिव्यक्तियों में हम हिंसक उग्रवाद और आतंकवाद की घोर निंदा करते हैं। हम ऐसे आतंकी कृत्यों में संल्प्ति अपराधियों के लिए जवाबदेही को बढ़ावा देने के मकसद से मिलकर काम करने के लिए बचनबद्ध हैं। बयान में कहा गया है कि हम पठानकोट और मुंबई के हमलों समेत सब तरह के आतंकी हमलों की निंदा करते हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान और चीन दोनों क्वाड का हिस्सा नहीं हैं।
बता दें कि क्वाड चार देशों का एक ग्रुप है। इसमें भारत के अलावा अमेरिका, आॅस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। यह चारों देशों का एक अनौपचारिक मंच हैं जहां एक साथ बैठकर रणनीतिक सुरक्षा संवाद होता है। जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 2007 में क्वाड की स्थापना की थी। सैन्य और आर्थिक रूप से चीन की बढ़ती ताकत का मुकाबला करने के क्वाड की स्थापना की गई थी।
यह भी पढ़ें : PM Modi In America: क्वाड देशों को एक साथ काम करना पूरी मानवता के लिए अहम
(Yamunanagar News) यमुनानगर। जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। विश्व संवाद केंद्र की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय डॉक्यूमेंट्र व रील…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह…
(Yamunanagar News) छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली में महाविद्यालय के राजनीति और इंपॉर्टेंस डे सेलिब्रेशन कमेटी…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सहयोग देने के लिए अब नगर निगम द्वारा…
Congress Politics, अजीत मेंदोला, (आज समाज), नई दिल्ली: कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी ने…