एनुअल और सप्लीमेंट्री एग्जाम पर लागू होगा फैसला
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में अब एमबीबीएस एग्जाम में क्यूआर कोड वाली आंसर शीट का इस्तेमाल किया जाएगा। यह फैसला पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक ने लिया है। यूनिवर्सिटी से जुड़े मेडिकल कॉलेजों में भी क्यूआर कोड वाली आंसर शीट का यूज किया जाएगा। यह फैसला फैसला एनुअल और सप्लीमेंट्री दोनों एग्जाम में लागू होगा। विवि प्रशासन ने यह फैसला हाल ही में सोमने आए एमबीबीएस परीक्षा घोटाले को देखते हुए लिया है।

इस बारे में यूएचएसआर के कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने बताया कि हम किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना को खत्म करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पृष्ठ-वार बारकोडिंग की शुरूआत हमारी मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रत्येक पृष्ठ पर अब एक यूनिक बारकोड होगा

अब संशोधित प्रणाली के तहत उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर अब एक यूनिक बारकोड होगा, जिसमें न केवल आंसर शीट के पेज नंबर बल्कि पहले पेज पर छपी मुख्य उत्तर पुस्तिका संख्या भी शामिल होगी। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि दी गई आंसर शीट का हर पेज प्रमाणित है और एक ही छात्र से जुड़ा हुआ है, जिससे बिना पता लगाए पृष्ठों को डालना या निकालना असंभव हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज मौसम रहेगा साफ, कल 14 जिलों में चलेंगी लू, यलो अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अब आॅफलाइन भी खरीदी जाएगी फसल