साईं गुलाम मोहम्मद शाह कादरी जी के वार्षिक उर्स पर बंगा में छाए कव्वालों नक़ालों और सूफी गायक

0
326
Qawwals Naqals and Sufi singers in Banga at the annual Urs

जगदीश, नवांशहर :

  • नूरा सिस्टर ,कमल खान, मोहम्मद आजमी ,इकबाल ,तथा व् यक् ति में फल का गिद्दा देखने को उमड़ी सूफी संगत
  •  मंडाली शरीफ के बाबा व बंगा गुलामी शाह दरगाह की गद्दी नशीन बीबी महेन्द्र को कादरी की देखरेख में मनाया गया उर्स

बाबा गुलाम मोहम्मद शाह कादरी जी के पवित्र स्थान पर उनके वार्षिक उर्स मेले पर भारी संख्या में क्षेत्रीय वे देश विदेश की संगत ने बाबा जी के स्थान पर माथा टेककर सूक्ष्मता मांगी। बीवी महेन्द्र कौर तथा रोजा में डाले शरीफ के गद्दीनशीन सायं उम्र शाह की देखरेख में शुरू हुए सालाना उर्स मेले की शुरूआत रोशनी और चिराग के साथ हुई।

बुधवार दोपहर बाद बाबा गुलाम शाह की मजार पर कुरान शरीफ की आयतों के साथ रसम ए चादर की रसम की गई। मेले में सूफी कव्वाली नूरा सिस्टर ज्योति नूरां तथा सुलताना नूरा ने सूफी रंग बांध कर सूफी संगत को निहाल किया। इसके बाद कमल खान ने भी खूब रंग जमाया। कव्वाल इकबाल मलेरकोटला, गुरजोत मलेरकोटला ,कव्वाल मोहम्मद हाशिम, कव्वाल मोहम्मद आजम, कव्वाल बशीर अहमद के इलावा क्षेत्रीय कलाकारों ने भी रंग बांदा।

आशीर्वाद प्राप्त करने वाले सदस्य

मेले में राजनैतिक सामाजिक तथा जनप्रतिनिधियों ने बाबा उमेशा तथा बीबी महेन्द्र कौर कादरी से आशीर्वाद प्राप्त किया। आशीर्वाद प्राप्त करने वालों में कुलजीत सिंह सरहाल, तरलोचन सिंह सूंढ, सतवीर सिंह पल्लीचक्की, ललित मोहन पाठक बल्लू प्रधान, अमरदीप वंगा, शिव कोड़ा, सतनाम सिंह सागर अरोड़ा, सुरिंदर कुमार, नरेन्द्र जीत, सर्वजीत, मीनू अरोड़ा, जीत सिंह भाटिया, व्यावसायिक मुंगाड डॉ सुखविंद्र कुमार सुखी, विधायक नवांशहर डाक्टर नक्षत्रपाल, बसपा नेता प्रवीण बंगा, बसपा नेता रजिंदर ठेकेदार, रविंदर कौर मैहमी, सोनू प्रधान, हरिपाल, बलजीत सिंह राय, बाबा माधवगोपाल, बाबा प्यारेलाल कुक, पार्षद कुलविंद्र कौर, रणजीत सिंह, पार्षद सुरिन्द्र कुमार, नरेन्द्र जीत, मीनूसागर, डीएसपी बंगा सर्वण सिंह बाल, एसएचओ सिटी बलविंदर सिंह, एसएचओ सदर रजीव कुमार ने दरबार में माथा टेका वे बाबा जी से आशीर्वाद लिया इस मौके पर पुलिस ने बहुत बेहतर प्रबंध किया।

ये भी पढ़ें : दिवाली तक एलईडी से जगमग होगी कर्ण नगरी

ये भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी किसानों की समस्याओं को पुरजोर ढंग से उठाएगी : बिंदल

Connect With Us: Twitter Facebook