आज समाज डिजिटल, मोहाली (Qaumi Insaaf Morcha In Mohali): कौम को इंसाफ दिलाने के नाम पर पिछले कई दिन से चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर चल रहे कौमी इंसाफ मोर्चे में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब निहंगों के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान एक गुट ने दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें एक निहंग सिंह का हाथ कट गया। उसको गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया।

खूनी संघर्ष में बदली मामूली कहासुनी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार सुबह तक सबकुछ शांत था। उसके बाद निहंगों के दो गुटों में किसी बात हो लेकर बहसबाजी शुरू हो गई। शुरू में ऐसा नहीं लग रहा था कि मामला इतना ज्यादा बढ़ जाएगा। वहां पर कई लोग मौजूद थे और दोनों गुटों को शांत करवाने की कोशिश कर रहे थे। मामला भी लगभग शांत हो चुका था। लेकिन इसी दौरान एक गुट ने दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में एक निहंग सिंह का हाथ कट गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

मामले की सूचना पाकर पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गुटों को शांत करवाया। पुलिस के साथ-साथ बहुत सारे अन्य लोग और मोर्चे पर बैठे नेता भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मामले की बारीकि से जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि इस झगड़े के पीछे के कारणों तक पहुंचा जा सके।

यह भी पढ़ें : Covid Report 9 April 2023: कोविड-19 के नए केस कल से 798 कम, सक्रिय 32 हजार पार

यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का एक्सीडेंट, गाड़ी के एयर बैग तक खुल गए