Qamar Mohsin Sheikh इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद पहनाएंगी राखी

0
384
Qamar Mohsin Sheikh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राखी बहन कमर मोहसिन शेख

Aaj Samaj (आज समाज), Qamar Mohsin Sheikh, इस्लामाबाद/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राखी बहन कमर मोहसिन शेख इस बार पाकिस्तान से पीएम को खुद दिल्ली में राखी पहनाने के लिए आएंगी। मोहसिन ने स्वयं इस बात की पुष्टि की है। वहीं पाकिस्तान के कराची से अवैध रूप से भारत आई महिला सीमा हैदर ने भी पीएम मोदी के अलावा अन्य नेताओं को राखी भेजी है। मोहसिन शेख बीते 30 वर्षों से हर साल पीएम मोदी को राखी भेज रही हैं। मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, लाल रंग को शक्ति का प्रतीक माना जाता है और इस बार मैंने पीएम मोदी के लिए खुद लाल रंग की ‘राखी’ बनाई है। कमर मोहसिन शेख 30 वर्षों से हर साल पीएम मोदी को राखी भेज रही हैं।

  • प्रधानमंत्री की राखी बहन हैं पाकिस्तान की कमर मोहसिन
  • सीमा हैदर ने भी मोदी-योगी व अन्य को भेजा खास तोहफा

मैं पीएम को इस बार कृषि पर एक किताब भी गिफ्ट करूंगी

मोहसिन ने कहा, मैं राखी के साथ पीएम मोदी को इस बार कृषि पर एक किताब भी गिफ्ट करूंगी क्योंकि उन्हें पढ़ने का शौक है। मोदी की राखी बहन ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से बीते दो से तीन साल से वह दिल्ली जाने में असमर्थ थीं, लेकिन इस बार, वह प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगी। उन्होंने यह भी कहा, पहले मैंने पीएम मोदी के लिए गुजरात का मुख्यमंत्री बनने की प्रार्थना की थी और वह गुजरात के सीएम बने थे। मोहसिन ने बताया कि वह जब भी राखी बांधती थी तो उनके प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करती थी। मोदी जी की प्रतिक्रिया हमेशा सकारात्मक होती थी। वह कहते थे कि भगवान आपकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगे।

देश के लिए सराहनीय काम कर रहे पीएम मोदी

मोहसिन ने कहा, अब, वह पीएम के रूप में देश के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं। पिछले साल पीएम मोदी को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं भेजते हुए उन्होंने कहा था कि वह इस साल उनसे मिलने के लिए उत्सुक हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में मोहसिन ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है, वह फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। वह इसके हकदार हैं क्योंकि उनमें वह क्षमताएं हैं और मैं चाहती हूं कि वह हर बार भारत के प्रधानमंत्री बनें। इस रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को है। इस अवसर पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी समृद्धि और लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं।

सीमा हैदर ने राखी के साथ वीडियो किया साझा

सीमा हैदर ने पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ व अधिवक्ता एपी सिंह को भी राखी भेजी। उसके द्वारा साझा किए गए गए एक वीडियो में सीमा बता रही है कि उन्होंने पीएम व अन्य लोगोंं को राखी भेजी है। इसी के साथ सीमा वीडियो में जय श्रीराम और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगा रही हैं।

हरियाली तीज पर व्रत भी रखा था

सीमा हैदर ने गत सप्ताह शनिवार को हरियाली तीज पर व्रत भी रखा है। सीमा ने अपने पति सचिन मीना की लंबी उम्र की कामना की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में सीमा जय श्री राम के नारे से शुरूआत करते हुए कहती हैं कि आज मेरी तरफ से सभी को तीज की शुभकामनाएं हैं। आज मैंने अपने पति की दीघार्यु के लिए पूजा की है।

जानिए कौन हैं सीमा हैदर

पाकिस्तान के सिंध निवासी सीमा हैदर पहले से शादीशुदा हैं। सचिन से उनकी मुलाकात इंटरनेट पर एक ग्रेम खेलते वक्त हुई, जिसके बाद दोनों में करीबियां बढ़ गईं। इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान की सीमा लांघ नेपाल के रास्ते बस से भारत पहुंचीं और ग्रेटर नोएडा के सचिन के साथ रहने लगी।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.