Rewari News: रेवाड़ी के गांव लिसाना में एक साथ जली 4 युवकों की चिताएं

0
138
Rewari News: रेवाड़ी के गांव लिसाना में एक साथ जली 4 युवकों की चिताएं
Rewari News: रेवाड़ी के गांव लिसाना में एक साथ जली 4 युवकों की चिताएं

नए साल पर उत्तराखंड के हरिद्वार घूमने गए थे रेवाड़ी के गांव लिसाना निवासी चारों युवक
आज सुबह किया गया अंतिम संस्कार
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: जिले के गांव लिसाना निवासी चार युवक नए साल पर उत्तराखंड के हरिद्वार में घूमने गए थे। बुधवार रात हो युवक अपने घर रेवाड़ी लौट रहे थे की रास्ते में सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गई। हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

इस हादसे में एक युवक घायल हो गया था। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। गत देर रात चारों युवकों के शव गांव पहुंचे तो पूरे गांव की आंखों में आंसू आ गए। आज सुबह चारों युवकों का गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है। अंतिम संस्कार में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

मरने वालों में दो चचरे भाई

मरने वालों में 27 वर्षीय केहर सिंह, 38 वर्षीय प्रकाश सिंह, 25 वर्षीय आदित्य सिंह, 27 वर्षीय मनीष कुमार उर्फ मुंशी शामिल है। वहीं हादसे में 37 वर्षीय महिपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। चारों मृतक विवाहित थे। इनमें मनीष व केहर सिंह चचेरे भाई थे। मनीष व केहर सिंह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे।

ये भी पढ़ें : PM Modi News: दिल्ली के विकास के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन : प्रधानमंत्री