PWD Mechanical Workers Union : सरकार ने शीघ्र ही मांगें नहीं मानी तो होगा बड़ा आंदोलन

0
230
सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार करते हुए कर्मचारी नेता।
सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार करते हुए कर्मचारी नेता।

Aaj Samaj (आज समाज), PWD Mechanical Workers Union, मनोज वर्मा, कैथल:
हरियाणा गर्व. पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजि. नं 41सम्बधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कन्वेंशन जवाहर पार्क में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान पृथ्वी सिंह ने व संचालन जिला सचिव राजकुमार नापा ने किया। कन्वेंशन में मुख्य रूप से मैकेनिकल वर्करज यूनियन के राज्य महासचिव जरनैल, चेयरमैन कृष्ण शर्मा, राज्य उपप्रधान ओमपाल भाल व राजेंद्र शर्मा और राज्य कमेटी सदस्य मनोज शर्मा ने अपनी बात रखी।

उन्होंने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व तीनों विभागों के प्रमुख अभियंता को संगठन के साथ की गई वार्ता के पत्र सरकार जल्द जारी करे अन्यथा आंदोलन को और तीखा व तेज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व सिंचाई और जल संसाधन तथा भवन निर्माण के कर्मचारियों की समस्याओं की अनदेखी के विरोध में 26 अगस्त 2022 से पंचकूला में अनिश्चितकालीन आंदोलन संगठन ने चलाया था। लेकिन सरकार आज तक विभाग के अधिकारियों द्वारा मांगों का समाधान नहीं कर रही ।

सिंचाई विभाग व पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों से बातचीत हुई लेकिन आज तक कोई परिपत्र जारी नहीं किया। इसलिए संगठन पुन सरकार और प्रशासन से अनुरोध करता है कि तुरंत प्रभाव से जो बातचीत हुई है उन मांगों का समाधान करें अन्यथा संगठन अपने संघर्ष को तेज करेगा। जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेवारी सरकार की होगी। उन्होंने बताया कि मुख्य मांगों में कौशल रोजगार विभाग बंद किया जाए तथा टर्म अप्वाइंटी कर्मचारियों समेत सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। जब तक पक्के नहीं होते तब तक समान काम समान वेतन दिया जाए। 60 वर्ष की सेवा गारंटी दी जाए, पंचायती ट्यूबल ऑपरेटर को ईएसआई इपीएफ की सुविधा दी जाए एवं मूल विभाग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में मर्ज किया जाए।

जन स्वास्थ्य विभाग की जलमल की सेवाएं नगर पालिका व पंचायतों को हैंड ओवर करना बंद किया जाए और हस्तांतरित की गई स्कीमों को वापस किया जाए। मेट व गेज रीडर को तृतीय श्रेणी में करने, कैनाल गाडो को तृतीय श्रेणी में शामिल करने व मैट्रिक+आई टी आई पास कर्मचारियों को 2400 सौ का ग्रेड पे दिया जाए, लोक निर्माण विभाग की प्रयोगशाला तथा मैकेनिकल वर्कशॉप को पुनर्जीवित करें जाए, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 4447 पद विभाग का विस्तार के बाबजूद समाप्त किये गये उन्हें बहाल किया जाए, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 18 पदों को अपग्रेड करने का मामला जो कि वित्तीय विभाग में लम्बे समय से लम्बित है उसको शीघ्र करवाया जाए,फिल्ड में कार्यरत कर्मचारियों के सेवा नियम व वेतनमान की त्रुटियों को दूर किया जाए, तीनों विभाग में 1-1-1987के बाद नियमित हुए कर्मचारियों के पदों को व्यक्तिगत पद न मानते हुए जनरल पद बनाते जाए तथा विभाग में वर्कलोड के हिसाब से नये पद सृजित किए जाये,

सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता द्वारा बार-2 सेवा नियमों को दरकिनार करके जारी किये जाने वाले मनमाने आदेशों पर अंकुश लगाया जाये, तकनीकी विभाग होने के कारण कर्मचारी का कार्य करते समय अंग-भंग हो जाता है तो उसे प्रतिपूर्ति राशि 5.00लाख रुपए दी जाये। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग में भी वेतन वरुञ्जष्टके बिल वित्त विभाग में लंबित है संगठन वित्त विभाग की इस कार्यप्रणाली जो कि मुख्यमंत्री के पास है की घोर निन्दा करता है। स्टेट महासचिव जरनैल सिंह ने बताया कि 16 वर्षो से पब्लिक हेल्थ में कार्यरत टर्म अपाइंटमेंट कर्मचारियों को नियमित करने कि बजाए कौशल रोजगार निगम मे डाला जा रहा है।

जिससे नियमित करने के रास्ते बंद हो रहे है, पंचायती टूबवेल ओपरेटर को जनस्वास्थ्य विभाग मे मर्ज करवाने, कौशल रोजगार निगम को भंग करवाने, सेवा नियमों मे उचित संशोधन करवाने व सडक़ एवं भवन निर्माण विभाग का पेच वर्क आदि कार्य ठेकेदार को न देकर विभाग के माध्य्म से करवाने , पेयजल व मल निकासी का कार्य पंचायतो नगर निगमो को न देकर जन स्वास्थ्य विभाग मे रखने, विभागों मे ग्रुप सी, व डी के पदों को समाप्त करने कि बजाए नई पद सृजित कर नई भर्ती करने आदि मांगो को लेकर समाधान न होने तक आंदोलन जारी रहेगा और यदि सरकार या अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बातचीत कर समाधान नहीं किया तो जल्द ही राज्य कमेटी कि मीटिंग बुलाकर आंदोलन और तेज किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की रैली के दौरान लिए गए फैसलों को तेजी से आगे बढ़ते हुए आशा वर्कर यूनियन की 8 अगस्त 2023 से चल रही हड़ताल का समर्थन करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार आशा वर्कर सहित तमाम प्रकार के आन्दोलतं कर्मचारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान करें। आज की कन्वेंशन में जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी सहित जिले की सभी ब्रांचो के प्रधान/सचिव व कोषाध्यक्षों सहित ब्रांच के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अपनी -2 ब्रांचो कि संगठनिक स्थिति को मजबूत करते हुए आगामी आंदोलन में राज्य कमेटी के आदेशों का पालन किया जायेगा।

यह भी पढ़े  : Thyroid Control Tips : इन घरेलू उपाय से कंट्रोल होगा थायराइड, कम पड़ेगी दवा की जरुरत

यह भी पढ़े  : Know Health Tips After Becoming Mother : मां बनने के बाद 40 दिन तक जरूर बरतें ये सावधानियां, जल्द होगी रिकवरी

Connect With Us: Twitter Facebook