• ग्रामीणों ने नारेबाजी कर जताया विरोध, पीडब्लूडी कार्यालय में धरना देने की दी चेतावनी

Aaj Samaj (आज समाज),PWD Department,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : गांव नांगल सिरोही से राजस्थान की ओर से जाने वाले मार्ग का अधूरा निर्माण होने के चलते ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। अधूरे सड़क निर्माण के चलते करीब आधा दर्जन गांवों के लगभग 25 हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार तक कार्य पूरा नहीं किया तो करेंगे आंदोलन- बलवान फौजी

ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से जल्द सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने बलवान फौजी के नेतृत्व में नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो पीडब्ल्यूडी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं बलवान फौजी ने जेई अनिल कुमार से बात की तो जेई ने शुक्रवार तक कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया हैं। इसके अलावा ग्रामीणों ने कहा कि अगर विभाग ने शुक्रवार तक कार्य पूरा नहीं किया तो बड़ा निर्णय लेकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बलवान फौजी ने बताया कि पीडब्लूडी विभाग की ओर से गांव नांगल सिरोही से पल, बैरावास, गड़ानिया, पाल व खेड़की की ओर से जाने वाले सड़क मार्ग का दोबारा से निर्माण करने के लिए करीब छह माह पहले टेंडर जारी किया था।

संबंधित ठेकेदार की ओर से करीब चार माह पहले सड़क को उखाड़कर छोड़ दिया गया हैं। इससे पहले भी बलवान फौजी ने रोड़ को ठीक करवाया था। लेकिन संबंधित ठेकेदार ने बीच में काम छोड़ दिया था। दोबारा से काम शुरू होने पर बीच-बीच में आधा-अधूरा काम कर रहें हैं। इससे ग्रामीणों में ठेकेदार के प्रति आक्रोश हैं। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा लगाई सामाग्री में भी संदेह हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग पर पड़े बड़े-बडे रोड़ों के कारण ग्रामीणों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा हैं। आए दिन वाहन चालक अधूरे निर्माण के चलते घायल हो रहे हैं। लेकिन विभाग के अधिकारी बिल्कुल गंभीर नहीं हैं। अगर जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यह मार्ग राजस्थान को महेंद्रगढ़ से जोड़ता हैं। राजस्थान के कई गांवों के ग्रामीण इस मार्ग से आवागमन करते हैं। मौके पर अधिकारियों से बात की तो उनका कहना है कि शुक्रवार तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

इस मौके पर डॉ. धर्मवीर पायगा, इंजीनियर संदीप शास्त्री, अजीत बैरावास, सुभाष, नरेश, संतलाल, कैलाश, भैरव, रोहित, राजकुमार पाल, सुरेंद्र फौजी, अजीत, धर्मेंद्र, धर्मपाल, कृष्णा गडानियां, सूबेदार विजय सिंह खेड़की, अतर सिंह, समर सिंह, रामौतार, बंसी खेड़की, कालिया बैरावास, सरपंच सत्यवान, कैप्टन विजय प्रकाश, सूबेदार अभयसिंह, वारंट ऑफिसर रामभगत यादव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Connect With Us : Twitter Facebook