नई दिल्ली। महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु कोरिया ओपन के पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गई हैं। पीवी सिंधु टूर्नामेंट का मुकाबला पहले राउंड में अमेरिका की बीवन झांग से था। सिंधु को झांग से 21-7, 22-24, 15-21 हार का सामना करना पड़ा। सिंधु ने पहला गेम आसानी से जीता, लेकिन इसके बाद अमेरिकी शटलर उनपर हावी हो गईं। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 56 मिनट तक चला। दूसरे गेम में भी सिंधु का प्रदर्शन अच्छा रहा। हालांकि, वह मैच प्वॉइंट का फायदा नहीं उठा पाई और झांग ने संयम दिखाते हुए जीत दर्ज करते हुए मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा लिया। अमेरिकी खिलाड़ी तीसरे गेम में अपने शीर्ष फॉर्म में नजर आई और बिना कोई गलती किए मुकाबले को जीत लिया। पिछले चार मैचों में सिंधु के खिलाफ झांग की यह पहली जीत है। सिंधु लगातार दूसरी बार किसी टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हुई हैं। सिंधु पिछले सप्ताह चीन ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूनार्मेंट से भी बाहर हो गई थी। उन्हें थाईलैंड की पोर्नपावे चोचूवोंग ने पराजित किया था। बता दें कि सिंधु ने इस साल स्विट्जरलैंड के बासेल में हुई विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। पांचवीं सीड सिंधु वर्ल्ड नंबर-11 झांग को पिछले आठ करियर मुकाबलों में पांच बार हरा चुकी थीं। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में भी झांग को मात दी थी। 26 साल की सिंधु 2017 में कोरिया ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
29 जनवरी को मौनी अमावस्या सीएम लेंगे तैयारियों का जायजा Prayagraj Kumbh, (आज समाज), लखनऊ:…
दोस्तों संग मनाली घूमने जा रहा था मनीष कुमार, रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार Kaithal…
प्रदेश में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं पर करेंगे चर्चा Karnal News (आज समाज) करनाल:…
सभी के वेतन में 5 फीसदी की वृद्धि, एक नवंबर 2024 तक एक साल पूरा…
Emergency X Review: कंगना रनौत की फिल्म "इमरजेंसी" आखिरकार आज (17 जनवरी) बड़े पर्दे पर…
प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को 2026 तक देना होगा फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट Chandigarh News (आज…