Mani Shankar Aiyar : भाजपा के पहले प्रधानमंत्री थे पीवी नरसिम्हा राव… बोल गए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर

0
176
PV Narasimha Rao was the first Prime Minister of BJP… said Congress leader Mani Shankar Aiyar
Mani Shankar Aiyar

Aaj Samaj (आज समाज), Mani Shankar Aiyar: लोकसभा चुनाव 2024 आने से पहले कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कुछ ऐसा कहा जिससे कांग्रेस के लिए मुसिबत के कम नही है। दरअसल कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव सांप्रदायिक थे। काग्रेस नेता ने पीवी नरसिम्हा राव को भाजपा का पहला प्रधानमंत्री बता दिया। अय्यर ने कहा कि राव ने कांग्रेस के सिद्धांतो पर बाबरी मस्जिद के सवाल का सामना नहीं किया।

 

उन्हीं के नेतृत्व में बाबरी मस्जिद को बर्बाद किया गया

काग्रेस नेता ने पूर्व पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा वह केवल भाजपा नेता लालकृष्ण अडवानी का सुनते थे। साधु-संतों को बुलाकर राय करते थे। अय्यर ने पीवी नरसिम्हा राव पर आरोप लगाते हुए कहा जब उनसे पुछा गया कि आप साधु-संतों से कुछ भी क्यो पुछते है तो, उन्होंने कहा पहले के जमाने में राजा को कुछ फैसला लेना होता था तो वे साधु-संतों को बुलाकर सलाह लेते थे। अय्यर ने कहा कि उन्हीं के नेतृत्व में बाबरी मस्जिद को बर्बाद किया गया, सेक्युलरिज्म को बर्बाद किया गया।

 

मैं मनमौजी हूं

अय्यर ने राजीव गांधी के साथ अपने संबंधो को लेकर कई बातें कही। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के तारीफ के साथ-साथ कई कमियां भी गिनाई। बता दें कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक आत्माकथा लिखी है जिसका हिंदी का नाम मनमौजी एक संस्करण है। मीडिया से बातचीत में अय्यर ने कहा कि जो मेरा चढ़ाव या उतराव हुआ इसका सबसे बड़ा कारण है कि मैं अलग सोच का आदमी हूं। मैने मनमौजी सोच के हिसाब से जिंदगी जी है।

 

राजीव गांधी को इमानदार नेता बताया

अय्यर ने कहा मैंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ एक अधिकारी होने के साथ काम किया था। जब मुझे पता चली की राजीव गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। तो वे लिखते है मैं हैरान रह गया। मैं तो राजीव के बारे में इतना जानता था की वह इंडियन एयरलाइंस के पायलट है। एक पायलट विशाल और महान देश को कैसे चलाएगा। फिर राजीव गांधी ने अच्छे तरिके से देश को संभाला। अय्यर ने अपने किताब में लिखा है कि सिख विरोधी दंगे के समय राजीव गांधी ने देखा तत्कालीन गृह मंत्री नरसिम्हा राव से हल नहीं निकला तो उन्होंने मेरठ से सेना बुलाई। और स्थिती को समान्य किया। अय्यर ने कहा राजीव जी इमानदार नेता थे। देश हित को पार्टी की हित से अलग रखते थे।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook