Russian President Takes PM Modi For A Ride In An Electric Car, (आज समाज), मास्को: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें साथ बिठाकर इलेक्ट्रिक कार की भी सवारी करवाई। पुतिन ने खुद कार चलाकर उन्हें राष्ट्रपति भवन में घुमाया। पुतिन द्वारा कार ड्राइविंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ में पीएम मोदी बैठे हैं। इससे पहले राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी ने नोवो-ओगारियोवो में पुतिन के आवास के आसपास सैर भी की। साथ ही उन्होंने एक अनौपचारिक प्राइवेट मीटिंग की। पीएम सोमवार को मास्को पहुंचे थे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। दोनों नेताओं ने एक साथ डिनर भी किया।
- रूसी राष्ट्रपति ड्राइविंग के हैं शौकीन
पुतिन ने मोदी को घोड़ों का अस्तबल भी दिखाया
अधिकांश समय मोदी व पुतिन ने दुभाषियों के जरिए बात की। हालांकि, जब वे कार छोड़ कर बगीचे की ओर चल रहे थे तो उनके बीच अंग्रेजी में संक्षिप्त बातचीत भी हुई। रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को अपना घोड़ों का अस्तबल भी दिखाया। यहां दोनों नेताओं ने टहलते हुए अपनी बातचीत जारी रखी। बातचीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में किया और नोवो-ओगारियोवो में मेजबानी के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार व्यक्त जताया। मोदी ने कहा, बातचीत निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगी।
मोदी ने भारत और रूस के संबंधों के लिए की पुतिन की तारीफ
पीएम मोदी ने कहा, मैं भारत और रूस के संबंधों के लिए राष्ट्रपति पुतिन की सराहना करूंगा। उन्होंने दो दशकों से भी ज्यादा समय तक इस साझेदारी को मजबूती देने के लिए शानदार काम किया है। मोदी ने कहा, पिछले 10 सालों में मैं छठी बार रूस आया हूं और इन सालों में हम एक दूसरे से 17 बार मिले हैं। ये सारी बैठकें विश्वास और आदर को बढ़ाने वाली रही हैं। पीएम ने कहा, जब हमारे छात्र संघर्ष के बीच फंसे थे तब राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें भारत पहुंचाने में मदद की थी इसके लिए मैं उनका एक बार फिर आभार व्यक्त करता हूं।
हाल ही में किम जोन उन को करवाई थी सवारी
बता दें कि 71 वर्षीय पुतिन को ड्राइविंग का काफी शौक है। वह अन्य नेताओं को भी साथ बिठाकर सवारी करवा चुके हैं। हाल ही में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोन उन ने भी रूस का दौरा किया था। उस समय भी पुतिन ने किम जोन को आॅफिशियल स्टेट कार की सवारी करवाई थी।