Put Up Safety Guidelines Posters रोटरी क्लब आस्था ने लगाए रोड सेफ्टी गाइडलाइन पोस्टर्स

जगदीश ,बंगा 

Put Up Safety Guidelines Posters : रोटरी क्लब आस्था की तरफ से क्षेत्र में बढ़ रहे हादसों के प्रति लोगों को जन जागरूकता प्रदान करने के लिए सर्विस स्टेशनों पर रोड सेफ्टी गाइडलाइंस पोस्टर लगवाए गए । रोटरी क्लब आस्था के प्रधान दलजीत सैनी ने जानकारी देते बताया कि जब से बंगा तथा आस पास के क्षेत्रों में एलिवेटेड रोड बने तब से टै्रफिक एलिवेटेड रोड के ऊपर तथा पुल के नीचे बढ़ गई है, तथा सड़क क्रॉस करने में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। (Put Up Safety Guidelines Posters) इसके अलावा बहुत से लोगों की कीमती जानें सड़क हादसे में चली गई है। इसीलिए लोगों में रोड क्रॉस करने तथा वाहनों को सही तरीके से चलाने के लिए रोड सेफ्टी गाइडलाइंस पोस्टर बनाकर सर्विस स्टेशंस पर लगाए गए हैं क्यूंकि सर्विस स्टेशन पर हर कोई वाहन धुलवाने के लिए आता है (Put Up Safety Guidelines Posters) तथा गाइडलाइंस को पढ़कर जन जागरुकता फैलेगी तथा सड़क हादसे में कमी आएगी ।

इन सर्विस स्टेशंस पर लगाए गए हैं हाइलाइट्स पोस्ट

बंगा के मुबारक सर्विस स्टेशन, दोआबा सर्विस स्टेशन नवांशहर, मलपुर सर्विस स्टेशन, रवि सर्विस स्टेशन बंगा ,बेदी मोटर्स, ढांहा सर्विस स्टेशन ,पाण्डेय सर्विस स्टेशंस ,काहमा सर्विस स्टेशन, करिहा सर्विस स्टेशन, नंदी सर्विस स्टेशन पर पोस्टर लगाए गए । क्लब प्रधान दलजीत सैनी ने कहा कि लोगों का भी इस कार्य के लिए पूरा सहयोग मिला है । इस मौके पर उनके (Put Up Safety Guidelines Posters) साथ बीपी बेदी ,कुलवंत राज बब्बर ,अरुण शर्मा ,मनदीप कौर, राजविंद्र कौर ,डॉ अमनिंदर बब्बर मौजूद रहे ।

Also Read : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 499 नए केस सामने आए