Put Red Chili in Husband’s Genitals पत्नी से झगड़े के बाद गुप्तांगों में लाल मिर्च पाऊडर डालने का मामला, एसपी से मिला पीड़ित का परिवार

0
344
Put Red Chili in Husband's Genitals

आज समाज डिजिटल, रोहतक:

Put Red Chili in Husband’s Genitals: पत्नी से झगड़े के बाद ससुराली जनों के वहशीपन का शिकार हुए युवक के परिजनों ने सोमवार को एसपी से मुलाकात की है।(Put Red Chili in Husband’s Genitals) परिजन आरोपियों की जमानत होने से खफा हैं। एसपी से मिल पीड़ित बेटे को ससुराली जनों से जान को खतरा बताया है। वहीं आरोपियों की दोबारा से गिरफ्तारी की मांग की है |

ससुरालियों की जमानत से युवक के परिजन खफा

पांच दिन पहले रोहतक के लाखनमाजरा थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था। आरोपी पत्नी ने फोन करके अपनी मां, बहन व दो भाइयों को मौके पर बुला लिया। ससुरालियों ने आते ही युवक के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद उसे डंडों से काफी देर तक पीटते रहे। आरोपियों को इतने पर भी रहम नहीं आया तो दोनों सालों ने डंडों पर लाल मिर्च पाउडर लगाकर उसके गुप्तांगों में डाल दिया।

आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई 

वह दर्द से बुरी तरह चीखने लगा तो मौके पर पड़ोसी आ गए। उन्हें देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए घायल युवक से मिलने पुरुष अधिकार आयोग के सदस्य भी पीजीआई अस्पताल में पहुंच चुके हैं। उन्होंने भी स्थानीय प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं एसपी से मिले परिजनों का कहना है कि उन्हें आश्वासन मिला है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read Also:  सतीश चोपाल समेत 11 बने यमुनानगर व्यापार कल्याण बोर्ड के मेंबर: Yamunanagar Welfare Board Member

Read Also: इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट ने 120 बच्चों को स्कूल बैग व स्टेशनरी किट की वितरित : चेयरमैन रामनिवास गर्ग: Inspire Humanity Charitable Trust

Connect With Us : Twitter Facebook