हिसार के युवक ने पुलिस को दी शिकायत
Hisar News (आज समाज) हिसार: रिलीज होने से पहले ही पुष्पा-टू फिल्म विवादों में आ गई है। फिल्म के एक सीन को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है। शिकायत में फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग की गई है। शिकायत में कहा गया है कि अगर इस सीन को फिल्म से नहीं हटाया गया तो हरियाणा में फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। गौरतलब है कि दक्षिण भारत की फिल्म पुष्पा-टू में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मदाना मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी।
हिसार के जुगलान निवासी कुलदीप कुमार की ओर से फिल्म को लेकर शिकायत दी गई है। शिकायत में धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही गई है। अभी पुलिस ने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। इस मामले के जांच अधिकारी गौतम कुमार का कहना है कि अभी शिकायत आई है। उच्च अधिकारियों से मंत्रणा के बाद ही इस पर आगे कोई कार्रवाई की जाएगी। कुलदीप ने कहा है कि पैसों के खातिर जानबूझकर एक धर्म विशेष को अपमानित करने का काम किया जा रहा है। कुलदीप ने कहा कि अगर फिल्म इसी तरह हिसार में रिलीज नहीं होने देंगे।
गत 17 नवंबर रविवार को पटना के गांधी मैदान में फिल्म पुष्पा 2 द रूल का ट्रेलर लॉन्च हुआ था। टेÑलर में मैंने देखा ट्रेलर में मां काली की तरह एक तस्वीर को दिखाया गया है। एक्टर अल्लू अर्जुन अर्धनारीश्वर अवतार में दिख रहे थे, जिससे सनातन धर्म से जुड़े लोगों और मुझे मेरे धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है। मैं फिल्म के साथ-साथ तमाम कलाकारों का सम्मान करता हूं मगर कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जो पैसों के लिए एक विशेष धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अगर फिल्म से यह सीन नहीं हटाया गया तो पुष्पा 2 द रूल को हिसार हरियाणा में रिलीज नहीं होने देंगे। एक्टर अल्लू अर्जुन का ई मेल आईडी और स्थाई पता शिकायत में दिया गया है।
यह भी पढ़ें : 14 विधानसभा सीटों पर की गई धांधली: उदयभान
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…