Pushpa 2 Day 11: रिकॉर्ड तोड़ वीकेंड ने फिल्म की कमाई को 900 करोड़ के पार पहुंचाया- यहां देखें रविवार को इसने कितनी कमाई की

0
114
Pushpa 2 Day 11 Record breaking weekend takes the film's earnings beyond Rs 900 crore - see here how much it earned on Sunday

Pushpa 2 Day 11: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन से ही कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए।

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखने के लिए दर्शक उत्साहित थे। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 10 दिनों के अंदर ही 900.5 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने खास तौर पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं 11वें दिन की कमाई और इस फिल्म का अब तक का सफर।

Pushpa 2 द रूल’ ने कमाई में बनाए नए रिकॉर्ड

2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद से ही इसके दूसरे पार्ट ‘पुष्पा 2: द रूल’ का इंतजार हो रहा है। 2 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म रिलीज हो ही गई। इस फिल्म का क्रेज साउथ से ज्यादा हिंदी भाषी इलाकों में देखने को मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ रुपए कमाकर इतिहास रच दिया। फिल्म ने शुरुआती पेड प्रिव्यू से 10.65 करोड़ रुपए कमाए थे। पहले 10 दिनों में फिल्म ने अकेले हिंदी वर्जन से 553.1 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को फिल्म ने अनुमानित 75 करोड़ रुपए कमाए

0वां दिन (पेड प्रिव्यू) 10.65

1वां दिन (ओपनिंग डे) 164.25

10 दिनों का कुल कलेक्शन 900.5

Pushpa 2 हिंदी बेल्ट में छाई हुई है

यह देखना रोमांचक है कि जहां साउथ की फिल्मों का क्रेज उनके क्षेत्र में ज्यादा है, वहीं ‘पुष्पा 2: द रूल’ का जादू हिंदी बेल्ट में छा रहा है। अल्लू अर्जुन की दमदार एक्टिंग और ‘पुष्पा झुकेगा नहीं’ जैसे डायलॉग ने दर्शकों के दिलों को छू लिया।

Pushpa 2 कैसे बनी ब्लॉकबस्टर?

सुकुमार की बेहतरीन कहानी और निर्देशन ने दर्शकों को बांधे रखा। अल्लू ने अपने किरदार को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया। रश्मिका की स्क्रीन प्रेजेंस और परफॉर्मेंस ने फिल्म में जान डाल दी। फिल्म के एक्शन और इमोशनल सीन दर्शकों को खूब पसंद आए।

क्या ‘Pushpa 2 ’ 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी?

फिल्म की मौजूदा रफ्तार को देखते हुए यह कहना सही होगा कि ‘पुष्पा 2’ जल्द ही 1000 करोड़ क्लब का हिस्सा बन सकती है। यह साउथ सिनेमा और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।

अपने दमदार कंटेंट और शानदार कलेक्शन से ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने साबित कर दिया है कि अल्लू अर्जुन का स्टारडम और फैन फॉलोइंग बेमिसाल है। यह फिल्म 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है। क्या आपने ‘पुष्पा 2’ देखी है? अपने विचार हमारे साथ जरूर शेयर करें।

No More Concert in India : दिलजीत दोसांझ ने किया बड़ा ऐलान; ‘यहां हालात सुधरने तक’ भारत में नहीं करेंगे परफॉर्म