इशिका ठाकुर, करनाल:
- दो महिलांए बच्चें के साथ बैठी ई रिक्शा में
- पर्स में 10 हजार रुपए व कार्ड व जरूरी कागजात लेकर शातिर महिलाएं फरार
- सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू की।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तालश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम को HCS महिला अधिकारी आंचल भास्कर सेक्टर 5 से बाजार में खरीदारी करने के लिए आ रही थी। इस दौरान सनातन धर्म मंदिर के पास दो महिलांए एक छोटे बच्चें के साथ ई रिक्शा में बैठी और इस दौरान रास्तें में दोनों शातिर महिलओं ने इस वारादत को अंजाम दिया।
दो महिलाओं ने की चोरी
बड़े पर्स के अंदर था दूसरा पर्स, फरीदाबाद में तैनात HCS अधिकारी आंचल भास्कर ने बताया कि ई रिक्शा में दो महिलांए जो बैठी थी। दोनों महिलांए मेरी दोनो तरफ बैठी हुई थी। इस दौरान जब सड़क पर गढ़डे आए तो महिलाओं ने मौके का फायदा उठाकर पर्स की चेन खोलकर उसके अंदर जो दूसरा पर्स था। उसकों निकाल लिया। इसके बाद कुछ दूरी पर दोनों महिलांए अपने बच्चें को लेकर ई रिक्शा से नीचे उतर गई। वहीं जब वह बाजार में उतरी तो पैसें देने के लिए पर्स में हाथ मारा तो पर्स में उसका छोटा पर्स नहीं था।
ये भी पढ़ें : दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2022 से आशा पारेख को नवाजा जायेगा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की घोषणा
ये भी पढ़ें : सीवरेज में बरामद हुआ 7 माह का भ्रूण