एरिया से परिचित होकर पुलिस व आमजन के बीच और अच्छा सांमजस्य स्थापित करना फ्लैग मार्च का उद्देश्य

0
365
purpose of the flag march is to establish harmony between the police and the general public

इशिका ठाकुर,करनाल:

गृह मंत्रालय, महानिदेशालय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की गाइडलाइन्स एंव श्री राकेश कुमार कमाण्डेन्ट 194 रैपिड एक्शन फोर्स के निर्देशानुसार श्री मोहन सिंह, उप कमाण्डेन्ट के नेतृत्व में बी/194 द्रुत कार्य बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स तृतिय त्रैमासिक परिचित अभ्यास के लिए 08 मई को करनाल पंहुची। यह पलटन 09 मई से 15 मई तक जिले के विभिन्न थानों से संबंधित क्षेत्रों में स्थानिय पुलिस के साथ फ्लैग मार्च अभ्यास करेगी।

पहले दिन पुलिस थाना सेक्टर-32/33 के एरिया को चिन्हित किया

purpose of the flag march is to establish harmony between the police and the general public

अभ्यास के पहले दिन आज जिले के पुलिस थाना सेक्टर-32/33 के एरिया को चिन्हित किया गया। इस दौरान जिला पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा थाना सेक्टर-32/33 के एरिया के सेक्टरों व गांवो में अभ्यास किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया व थाना क्षेत्र के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल की गई। इलाके के वरिष्ठ नागरिकों/समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों से मेल मिलाप कर पूर्व में घटित हुए दंगो व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इसके अलावा आमजन से भविष्य में संभावित दंगों के बारे में व अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की।

पलटन के सदस्यों ने जिला उपायुक्त अनिश यादव व पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात

purpose of the flag march is to establish harmony between the police and the general public

पलटन के सदस्यों ने आज सबसे पहले जिला उपायुक्त अनिश यादव व पुलिस अधीक्षक करनाल गंगाराम पूनिया से मुलाकात की और करनाल की भौगोलिक स्थिति तथा यंहा स्थापित महत्वपूर्ण संस्थानों के बारे में चर्चा की। उप कमाण्डेन्ट श्री मोहन सिंह ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स का इस तरह से अभ्यास का मुख्य उद्देशय एरिया के बारे में विस्तार से परिचित होना है ताकि भविष्य में होने वाली कानून एंव व्यवस्था ड्यूटी की आशंकाओं में आसानी से तैनात होकर स्थिति पर नियंत्रण कर सके तथा स्थानीय पुलिस व आमजन के बीच अच्छा सामजस्य बना रहे।

थाना की तमाम फोर्स ने फ्लैग मार्च/परिचित अभ्यास में लिया भाग

purpose of the flag march is to establish harmony between the police and the general public

परिचित अभ्यास के दौरान उप कमाण्डेन्ट मोहन सिंह, निरीक्षक पर्जाराम, निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, निरीक्षक दीपक कुमार, निरीक्षक सनीश कुमार, निरीक्षक अनुज त्यागी, उप निरीक्षक सत्यबीर सिंह, उप निरीक्षक श्याम सिंह और बी/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स की प्लाटून ने भाग लिया। इनके अलावा सेक्टर-32/33 थाना प्रबंधक निरीक्षक गुरविन्द्र सिंह, सेक्टर-09 पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई सुलेन्द्र कुमार व थाना की तमाम फोर्स द्वारा भी इस फ्लैग मार्च/परिचित अभ्यास में भाग लिया गया।

यह भी पढ़ें : अपाहिज होने का फायदा उठा नशीले पदार्थों की करता था तस्करी, गिरफ्तार Drug Trafficker Arrested

यह भी पढ़ें :  हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व रेडक्रॉस दिवस World Red Cross Day

Connect With Us : Twitter Facebook