Pure EV ETRYST 350 इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ डिजाइन ही नहीं, रेंज और इंजन क्षमता में भी दे रही सबको टक्कर

0
419
Pure EV ETRYST 350 Electric Bike Features

आज समाज डिजिटल, Pure EV ETRYST 350 Electric Bike Features : भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में Pure EV ETRYST 350 इलेक्ट्रिक बाइक को अपने आकर्षक लुक के लिए काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने अपनी इस बाइक का निर्माण पूरी तरह से भारत मे ही किया है।

देश में ही इसे डिजाइन, डेवलप और प्रॉडक्शन किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको पॉवरफुल बैटरी पैक मिलता है। वहीं कंपनी इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराती है।

इस बाइक की देश के मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1,54,999 रुपये रखी गई है। हालांकि सरकार की तरफ से मिलने वाली FAME।। सब्सिडी के बाद इसकी कीमत में थोड़ी गिरावट आ जाती है।

Pure EV ETRYST 350 के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने अपनी इस बाइक में 3.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। इसके साथ आपको 4.0 KW का इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलता है। इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर प्योर ईवी का कहना है कि इसके बैटरी पैक को 84 वोल्ट वाले 8 एम्पियर चार्जर की मदद से महज 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, 7 इंच का एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ई एबीएस जैसे कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड ऑफर करती है। वहीं इसके रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह बाइक 140 किलोमीटर की रेंज तक चल सकती है।

कंपनी की माने तो यह बाइक 4.4 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा, 7.4 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा और 11.6 सेकेंड में 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

ऐसे में इसे ड्राइव करने में आपको बहुत मजा आएगा। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड मिलता है। मोड्स के हिसाब से इसकी स्पीड अलग-अलग होती है।

इसके पहले मोड ड्राइव में कंपनी 60 किलोमीटर प्रति घंटा, दूसरे मोड क्रॉस ओवर में 75 किलोमीटर प्रति घंटा और तीसरे मोड थ्रिल में 85 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड उपलब्ध कराती है।

ये भी पढ़ें : Motorola Razr 2023 आया सामने, यूनिक डबल-टोन बैक पैनल के साथ खींचेगा सबका ध्यान

ये भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Moto Edge 40 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, रेंडर्स के जरिए सामने आए ये फीचर्स

ये भी पढ़ें : Xiaomi 13 Pro की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से, मिलेंगे ये खास ऑफर्स

ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Connect With Us: Twitter Facebook
Electric Bike List,Auto News,Electric Bike,Electric Scooter,New Pure EV ETRYST,Pure EV ETRYST,Pure EV ETRYST Features,Pure EV ETRYST Price