Punjab Weather Update : कल से बदलेगा पंजाब का मौसम

0
842
Punjab Weather Update : कल से बदलेगा पंजाब का मौसम
Punjab Weather Update : कल से बदलेगा पंजाब का मौसम

मौसम विभाग का बारिश का ऑरेंज अलर्ट, मिलेगी सुखी ठंड से राहत

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : सूखी ठंड से जूझ रहे प्रदेश के लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत भरा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिन के लिए प्रदेश सहित समूचे उत्तर भारत में मौसम के परिवर्तनशील रहने की संभावना जताई है। इस दौरान जहां पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना है वहीं मैदानी राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि होगी।

मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ज्ञात रहे कि दिसंबर का पहला सप्ताह बीतने को है लेकिन अभी तक ठंड ने दस्तक नहीं दी है। हालांकि दिन और रात के तापमान में काफी ज्यादा अंतर दर्ज किया जा रहा है। जिससे लोग वायरल बुखार सहित अन्य मौसमी बीमारियों से जूझ रहे हैं।

बारिश के बाद सर्दी और धुंध बढ़ेगी

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश के बाद धुंध की शुरुआत होगी। जिसके बाद दिन के तापमान में गिरावट आना शुरू होगी। जिससे की सर्दी बढ़ेगी। मौसम विभाग की माने तो दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

इसलिए अभी तक कम नहीं हुआ दिन का तापमान

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, ग्लोबल वार्मिंग, एल निनो जैसी जलवायु घटनाओं के प्रभाव और वायुमंडलीय परिस्थितियों में बदलाव के कारण इस साल सर्दी की शुरूआत धीमी रही। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष नवंबर में अधिक तापमान दर्ज किए गए हैं, जिससे सर्दी का असर कम और धीरे-धीरे महसूस हुआ है। मौसम विभाग की तरफ से आने वाले दो दिनों में हल्की धुंध पड़ने और उसके बाद के दो दिनों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावनाएं जताई है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाबी सदियों से कर रहे सीमाओं की रक्षा : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : रेशम उत्पादन में हुई उल्लेखनीय वृद्धि : भगत