पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के एक युवा समाज सेवक व कबड्डी प्रमोटर की बेल्जियम में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बख्तावर सिंह बाजवा पिछले लंबे अर्से से बेल्जियम में सेटल था और वहां पर उसका अच्छा खासा कारोबार स्थापित था। बख्तावर सिंह समाज सेवा के कार्यों में काफी ज्यादा सक्रिय था इसके साथ ही वह पंजाब व बेल्जियम में कबड्डी को काफी ज्यादा प्रमोट कर रहा था।
हदियाबाद में शोक का माहौल
बताया गया है कि जब बख्तावर सिंह की हत्या की सूचना उनके मूल जन्म स्थान हदियाबाद फगवाड़ा में उनके परिजनों व अन्य लोगों को मिली तो शोक की लहर दौड़ गई। बख्तावर सिंह अपने अच्छे व्यवहार के चलते हदियाबाद में सभी लोगों के बहुत करीब था। यही कारण है कि जिसे भी उसकी मौत की सूचना मिली वहीं इंसान गमगीन हो गया।
हत्या के पीछे यह कारण बताया जा रहा
मृतक के परिजनों के अनुसार 8-10 गाड़ियों में सवार होकर बड़ी गिनती में हथियारों से लैस हमलावर उनके घर पर आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बेल्जियम में किसी गुरुद्वारा साहिब में होने वाले चुनाव को लेकर बख्तावर सिंह की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि बेल्जियम पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी हैं। हत्यारों को पकड़ने के बाद ही हत्या के असली कारणों का पता लगाया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : किसान नेता डल्लेवाल ने लिया अहम फैसला