देश के साथ विदेश के भी बेहतर शिक्षण संस्थानों का दौरा कर रहे प्रदेश के शिक्षक: हरजोत सिंह बैंस
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़: प्रदेश के 50 हेडमास्टर्स आज से आईआईएम अहमदाबाद में शिक्षण की आधुनिक बारीकियों से रूबरू होंगे। पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान हेडमास्टर्स को देश के चोटी के शिक्षाविद् संबोधित करते हुए उन्हें बेहतर स्कूल प्रबंधन और शिक्षण की अत्याधुनिक तकनीक बारे जानकारी देंगे। जिसके बाद वे वापस आकर इसके प्रदेश के अन्य अध्यापकों के साथ साझा करेंगे ताकि सरकारी स्कूलों के बच्चों को और ज्यादा बेहतरीन शिक्षा दी जा सके
स्कूल प्रबंधन और शिक्षा को ज्यादा बेहतर बनाना लक्ष्य
इस संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य जहां शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना है वहीं स्कूल प्रबंधन में भी सुधार लाना है। ताकि बच्चों की शिक्षा के स्तर के साथ स्कूलों का प्रबंधन भी बेहतर हो सके। बैंस ने कहा कि आईआईएम अहमदाबाद में प्रशिक्षण हासिल करने के लिए जाने वाले 50 हेडमास्टर्स का तीसरा बैच आज से वहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करेगा।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 दिन चलेगा और 11 अक्टूबर को समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि आई आईएम अहमदाबाद दुनिया भर में मैनेजमेंट के प्रशिक्षण के लिए प्रसिद्ध है और पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों को विशेष प्रशिक्षण दिलाने का फैसला किया था। बैंस ने बताया कि इससे पहले राज्य सरकार 202 प्रिंसिपलों को भी दुनिया भर में प्रसिद्ध सिंगापुर की शिक्षा संस्था से प्रशिक्षण करवा चुकी है और 100 हैडमास्टरों / हैड मिस्ट्रेस को आई. आई. एम. अहमदाबाद से प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है।
जल्द फिनलैंड दौरे पर जाएंगे शिक्षक
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदान कराने के लिए फिनलैंड की यूनिवर्सिटी आॅफ तुर्कू में भेजे जाने वाले 72 शिक्षकों की चयन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। बैंस ने बताया कि प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण प्रदान कराने का निर्णय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा लिया गया है। जिन प्राइमरी शिक्षकों का इस प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है, वे तीन हफ्तों की प्रशिक्षण यूनिवर्सिटी आॅफ तुर्कू में प्राप्त करेंगे।
यह भी पढ़ें : Jani Master: दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद मशहूर कोरियोग्राफर जानी मास्टर का अवॉर्ड वापस लिया