बजरंग पूनिया भी खाप महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे हिसार
किसान आंदोलन को लेकर रणनीति बनाएंगे 102 खापों के प्रतिनिधि
Hisar News (आज समाज) हिसार: खनौरी व शंभू बार्डर पर आंदोलन कर रहे पंजाब के किसानों व 33 दिन ने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में आज हरियाणा के हिसार में खाप महापंचायत बुलाई गई। पंचायत में हरियाणा की 102 खापों के प्रतिनिधि जुटेंगे। पंचायत में हिस्सा लेने के लिए 102 खापों के प्रतिनिधि और संयुक्त किसान मोर्चा समेत विभिन्न किसानों संगठनों को न्योता भेजा गया था। किसान मजदूर मोर्चा के संयोजन सरवण सिंह पंधेर महापंचायत में पहुंचे हैं। पहलवान बजरंग पूनिया भी खाप महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके है।
किसान संगठनों को एक साथ लाना मुख्य एजेंडा
दहिया खाप के प्रधान जयपाल दहिया ने बताया कि 102 खापों ने 11 सदस्यीय कमेटी बनाई थी। ये कमेटी किसानों और खापों के लिए फैसला लेगी। कमेटी ने किसान संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए हिसार में पंचायत की थी। तब सभी को एक साथ लाने पर फैसला हुआ था। इसके बाद 15 दिसंबर को खापें खनौरी बॉर्डर पर गए और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। 19 दिसंबर को खापों ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महापंचायत का ऐलान किया। हम शंभू बॉर्डर पर भी गए और किसानों से एक मंच पर आने का आह्वान किया। आज का एजेंडा किसान संगठनों को एकसाथ लाना है, ताकि खाप किसानों की मदद कर सके।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में जल्द नए सिरे से होगा सीईटी, 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट बुलाए जाएंगे