Punjab News:पंजाब का मशहूर कुल्हड पिज्जा कपल एक बार फिर से विवादों में घिरा

0
104
पंजाब का मशहूर कुल्हड पिज्जा एक बार फिर से विवादों में घिरा
पंजाब का मशहूर कुल्हड पिज्जा एक बार फिर से विवादों में घिरा

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब के जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा एक बार फिर से विवादों में आ गया है। कुल्हड़ पिज्जा कपल की दुकान पर बुड्ढा दल से निहंग मान सिंह साथियों के साथ पहुंचे। निहंगों द्वारा कुल्हड़ पिज्जा कपल की वायरल हुई अश्लील वीडियो के खिलाफ जमकर •ाड़ास निकाली।

घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। निंहगों ने मांग कि है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सोशल मीडिया के स•ाी प्लेटफार्मों से जितनी •ाी वीडियो है कुल्हड़ पिज्जा कपल डिलीट कर देता है तो ठीक, नहीं तो फिर वह चाहे सारी पुलिस को बुला लें और उनके सामने वह उनकी पगड़ी को वापस कर दें।

उसके बाद वह जो वीडियो बनाए उससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।निहंगों ने कहा कि अगर वह वीडियो डिलीट नहीं करता तो उसके खिलाफ वह सख्त एक्शन लेंगे। निहंगों ने कहा कि वह जेल जाने से नहीं डरते, वह इस मामले को लेकर रोष जाहिर रखेगे। उन्होंने कहा थाना डिवीजन नंबर 4 के प्र•ाारी ने उन्हें कुल्हड़ पिज्जा कंपल के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने उनसे 3 दिनों का समय लिया है। इस दौरान मान सिंह ने कहा कि वह चाहते है सहज अरोड़ा थाने में पुलिस प्रशासन के सामने बैठकर इस मामले को लेकर बातचीत कर लें।

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.