Punjab News : पहले से बेहतर हुई पंजाब की शिक्षा व्यवस्था : बैंस

0
121
Punjab News : पहले से बेहतर हुई पंजाब की शिक्षा व्यवस्था : बैंस
Punjab News : पहले से बेहतर हुई पंजाब की शिक्षा व्यवस्था : बैंस

कहा, शिक्षकों का फिनलैंड दौरा शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव लाएगा

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि पिछले ढ़ाई साल से पंजाब की शिक्षा व्यवस्था काफी बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पिछले करीब ढाई साल में 10 हजार से ज्यादा नए क्लासरूम बनवाए और बच्चों की पढ़ाई के लिए डेस्क मुहैया कराए। पहले पंजाब के सरकारी स्कूलों में करीब एक लाख बच्चे नीचे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे क्योंकि फर्नीचर नहीं था। हमने इस समस्या को दूर किया। वहीं 1400 स्कूलों में लड़कियों के लिए बाथरूम नहीं थे।

हमने उसे भी बनवाया। उन्होंने कहा कि स्कूल आफ एमिनेंस के साथ-साथ पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में और भी काफी काम हो रहे हैं। 18 हाजर स्कूलों में वाई-फाई लगाए गए हैं। स्कूलों में सिक्योरिटी गार्ड और कैंपस मैनेजर रखे गए हैं। आप सरकार से पहले सरकारी स्कूलों को सफाई के लिए एक रुपया भी नहीं मिलता था। अब 3 हजार से लेकर 50 हजार महीना तक मिल रहा है। इन सबके बावजूद अच्छी शिक्षा के लिए सबसे जरूरी है अध्यापकों की ट्रेनिंग।

विदेशों में ट्रेनिंग ले रहे शिक्षक

पंजाब के सभी स्कूल आॅफ एमिनेंस और अन्य स्कूलों के प्रिंसिपलों को हमने सिंगापुर से ट्रेनिंग दिलवाई। 202 प्रिंसिपलों को हम अब तक सिंगापुर भेज चुके है। 150 हेडमास्टर अहमदाबाद से ट्रेंड हैं। अब 72 शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेज रहे हैं। इसके लिए पिछले महीने पंजाब के शिक्षा विभाग का फिनलैंड की टुर्कु यूनिवर्सिटी से ट्रेनिंग को लेकर समझौता हुआ था। एमओयू दिल्ली में फिनलैंड के एंबेसडर की हाजिरी में हुआ। ट्रेनिंग तीन हफ्तों की होगी। अगला बैच फरवरी – मार्च 2025 में भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम

यह भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू