Punjab News Update : पंजाब की शिक्षा प्रणाली बेहतर हुई : कटारूचक्क

0
66
Punjab News Update : पंजाब की शिक्षा प्रणाली बेहतर हुई : कटारूचक्क
Punjab News Update : पंजाब की शिक्षा प्रणाली बेहतर हुई : कटारूचक्क

कैबिनेट मंत्री ने मान सरकार की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने की प्रतिबद्धता दोहराई

Punjab News Update (आज समाज), पठानकोट : प्रदेश की मौजूदा सरकार ने जिन दो क्षेत्रों पर सबसे ज्यादा फोकस किया है वह है स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा प्रणाली। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए समय-समय पर अभिभावकों को जानकारी देना बहुत जरूरी है। यह कहना है प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लाल सिंह कटारूचक्क का जो गत दिवस मेगा पीटीएम मुहिम के तहत इसमें भाग ले रहे थे।

इस दौरान उन्होंने शिक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नई एवं ऐतिहासिक पहलकदमियां शुरू की हैं, जिनकी अभिभावकों द्वारा भरपूर प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने कहा कि मान सरकार के सकारात्मक फैसलों की बदौलत सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है।

लोग प्राइवेट स्कूलों से हटाकर सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे बच्चे

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अब लोग निजी स्कूलों की बजाय सरकारी स्कूलों को अधिक महत्व दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मान सरकार द्वारा शिक्षा को प्राथमिकता देने और बच्चों को निजी स्कूलों से हटाकर सरकारी में दाखिला लेने से शिक्षकों को भी प्रोत्साहन मिला है और वे उत्साहपूर्वक काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी हाई स्कूल सरना में अभिभावकों ने खेल मैदान में मिट्टी डालने की मांग की है। इस संबंध में मौके पर उन्होंने पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर को संबंधित विभाग से कहकर स्कूल मैदान में मिट्टी डालकर इसे तत्काल ऊंचा करने के निर्देश दिए।

मेधावी छात्र दूसरे राज्यों के टूर पर जाएंगे

कटरूचक्क ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा प्रिंसिपलों और शिक्षकों को देश-विदेश में प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भेजने के बाद अब होनहार विद्यार्थियों को शैक्षिक दौरे पर देश के विभिन्न राज्यों में भेजने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के होनहार विद्यार्थियों में शामिल होकर जल्द ही जिला पठानकोट के होनहार विद्यार्थी विभिन्न राज्यों के 6 दिनों के दौरे पर जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : लोगों को पारदर्शी सेवाएं मुहैया करवाएं : मुंडियां

ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest : 12 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर होगी महापंचायत