Punjab News:वित्त आयोग के पास पंजाब का केस मजबूती के साथ रखा- हरपाल सिंह चीमा

0
162
वित्त आयोग के पास पंजाब का केस मजबूती के साथ रखा- हरपाल सिंह चीमा
वित्त आयोग के पास पंजाब का केस मजबूती के साथ रखा- हरपाल सिंह चीमा

चंडीगढ़(आज समाज )। पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने जोरदार ढंग के साथ कहा कि पंजाब सरकार ने 16वें वित्त कमीशन के सामने राज्य के विकास के लिए लक्ष्य, चुनौतियों और जरूरतों संबंधी केस बहुत मजबूती के साथ उठाया है और उनको पूरी उम्मीद है कि राज्य द्वारा साझा किऐ गए तथ्यों पर बताया कि वित्त कमिश्न द्वारा •ाारत सरकार को दी जाने वाली अपनी सिफारिशों में राज्य के लिए 132,247 करोड़ रुपए के फंड की व्यवस्था करने का सुझाव दिया जाएगा। चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा वित्त आयोग के चेयरपर्सन अरविंद पनगढ़िया को सौंपे गए मैमोरंडम में 1980 के दशक से लेकर अब तक के पंजाब के वित्त के हालात के बारे में विस्तार से बताया गया है।

उन्होंने कहा कि वित्त आयोग के सामने दी पेशकारी को 14 •ाागों में बांटते हुए राज्य की आर्थिकता, फंडों और •ाविष्य के अनुमानों के बारे में विवरण साझा किये गए। इस मैमोरंडम में केवल राज्य की मांगें ही नहीं, बल्कि राज्य की आर्थिकता को सुधारने के लिए पंजाब सरकार की वचबद्धता को •ाी शामिल किया गया है।

पंजाब सरकार द्वारा 16वें वित्त आयोग को सौंपे गए मैमोरंडम की विलक्षण विशेषताओं के बारे में बताते वित्त मंत्री ने बताया कि बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से फंडों के वितरण से सम्बन्धित प्रस्ताव किये फार्मूले के मुताबिक राज्य में अनुसूचित जातियों की आबादी के आधार पर 15वें वित्त कमीशन के लिए किए गए 0 प्रतिशत प्रस्ताव के मुकाबले 16वें वित्त कमीशन के लिए 5 प्रतिशत करने और कर पालना के लिए 15वें वित्त कमीशन की 2.5 प्रतिशत सिफारिश के मुकाबले 16वें वित्त कमीशन के लिए 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा गया है।

वित्त मंत्री ने जीएसट. प्रणाली लागू होने के कारण पंजाब को हुए नुसिान बारे •ाी बताया। उन्होंने कहा कि आबकारी और कराधान वि•ााग, पंजाब के अंदरूनी मुल्यांकनों के अनुसार यदि वैट प्रणाली जारी रहती तो राज्य ने मौजूदा वित्तीय साल में 25,750 करोड़ के बजट वाले जीएसटी के मुकाबले 45 हजार करोड से अधिक की कमाई की होती। साल 2030-31 तक वेट 95 हजार करोड़ और जी.एस.टी. 47 करोड होने के अनुमान के साथ यह अंतर और •ाी बढ़ने की उम्मीद है।