प्रदेश सरकार के बड़े प्रोजेक्ट के लिए सेना ने दी अनुमति
अजनाला के सीमावर्ती गांवों तक 72 किलोमीटर लंबी सड़क होगी चौड़ी
Punjab Breaking News (आज समाज), जालंधर : प्रदेश सरकार के लगातार प्रयास के चलते सेना ने अजनाला क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों तक जाने वाली करीब 72 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा करने की अपनी अनुमति दे दी है। जिसके चलते दर्जनों गांवों के साथ-साथ सेना को भी लाभ होगा। पहले यह सड़क साढ़े पांच मीटर चौड़ी थी जोकि अब बढ़ाकर सात मीटर चौड़ी कर दी जाएगी।
प्रदेश के प्रवासी भारतीय मामले और प्रशासकीय सुधार मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने गुरुवार को सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की, जिस दौरान अधिकारियों ने अजनाला सड़क को 5.5 मीटर चौड़ाई बढा कर 7 मीटर करने का आश्वासन दिया है। 11 कॉर्प्स हेडर्क्वाटर जालंधर कैंट में हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री ने बताया कि लोगों की इससे लंबे समय से की जा रही मांग अब पूरी होगी, जिससे इलाके में ट्रैफिक की समस्या का पक्का हल होगा।
ये भी पढ़ें : Moga Bus Accident : सड़क से कई फीट नीचे गिरी रोडवेज की बेकाबू बस
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब का युवक रेप केस में कनाडा में गिरफ्तार
सेना के अधिकार क्षेत्र में आती है सड़क
इस संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए धालीवाल ने बताया कि 72 किलोमीटर लंबी यह सड़क जो कि सेना के अधिकार क्षेत्र में आती है। उन्होंने बताया कि गन्ने के सीजन दौरान ट्रालियां निकलने से सड़क पर ट्रैफिक जाम लगता था और उन्होंने इस समस्या को रक्षा मंत्रालय के समक्ष उठाया, जिसके निष्कर्ष के तौर पर आज ले. जनरल अजय चांदपूरिया और उनकी टीम के साथ बैठक की गई है। उन्होंने बताया कि सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर इसका जायजा ले कर सड़क को चौड़े करने का भरोसा दिलाया और अगले वर्ष पूरी करने को भी कहा गया है।
ये भी पढ़ें : Amritsar News : पाकिस्तान से व्यापार के लिए वाघा बॉर्डर खोलने की मांग
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : लोगों को सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : डॉ. बलजीत