सीएम ने की योजना की शुरुआत
आज समाज डिजिटल, श्री आनंदपुर साहिब:
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को निरंतर समर्थन देने की घोषणा करते हुए शुक्रवार को 2.85 लाख कृषि मजदूरों और भूमिहीन किसानों के लिए 520 करोड़ रुपए की कर्जा राहत स्कीम की शुरुआत की और इसको पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की गरीब हितैषी सोच की ओर एक श्रद्धांजलि बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि एक दिन ऐसा आएगा जब भारत गरीबी से मुक्ति हासिल कर लेगा, जैसा कि राजीव गांधी का सपना था। उन्होंने इस बेहद अहम स्कीम को अपने करीबी दोस्त के 77वें जन्मदिन पर राज्य को समर्पित किया। इस पक्ष की तरफ ध्यान देते हुए कि राजीव गांधी उनके करीबी मित्र थे, कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री हमेशा यह पूछा करते थे कि वह दिन कब आऐगा जब लोगों के पास रहने के लिए अपना घर होगा और भारत गरीबी से आजाद होगा। इसलिए उन्होंने यह ठीक समझा कि इस स्कीम को राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर शुरू किया जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस बीते 130 वर्षों से लोगों के लिए लड़ाई लड़ती आ रही है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने कृषि मजदूरों और भूमिहीन किसानों के 520 करोड़ रुपए के कर्जे 31 जुलाई, 2017 को उनके सहकारी कर्ज पर बनती मूल राशि और 6 मार्च, 2019 तक उपरोक्त रकम पर सालाना 7 प्रतिशत आम ब्याज माफ करने का फैसला किया है। यह ध्यान देने योग्य है कि राज्य सरकार ने इससे पहले 5.85 लाख छोटे और सीमांत किसानों के 4700 करोड़ रुपए के कर्ज (2 लाख रुपए प्रति तक के फसलीय कर्ज) माफ कर दिए थे। यह ऐलान करते हुए कि उनका दिल दिल्ली की सरहदों पर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ है, मुख्यमंत्री ने यह साफ किया कि वह केंद्र सरकार, जो कि किसानों की नहीं सुन रही, द्वारा अपनाए गए रुख से सहमत नहीं हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अन्य कर्ज राहत स्कीमों का जिक्र करते हुए कहा कि एकमुश्त निपटारा स्कीम-2017 सहकारी बैंकों के कर्जदारों के लिए शुरू की गई थी, जिससे 128 करोड़ रुपए के कर्जदार 5941 व्यक्तियों को लाभ पहुंचा है। इसके अलावा नया कर्ज निपटारा-2020 के अंतर्गत कुल 78.04 करोड़ रुपए के कर्जदार 3369 व्यक्तियों को अब तक राहत दी गई है और यह 31 जनवरी, 2022 तक जारी रहेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री आनन्दपुर साहिब के यूथ क्लबों के लिए एक करोड़ रुपए की रकम का ऐलान भी किया। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के र्वकिंग प्रधान सुखविंदर सिंह डैनी और विधायक राज कुमार चब्बेवाल और सुशील कुमार रिंकू भी शामिल थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.