बरनाला (अखिलेश बंसल) एडस से पीड़ित मरीजों को अब दूसरे शहरों में जाकर इलाज कराना व समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। सेहत विभाग की ओर से जल्द ही बरनाला में ही एडस के मरीजों का इलाज शुरू होने लगेगा। उल्लेखनीय है कि एडस पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए बरनाला में शुरू होने वाला ए.आर.टी.सैंटर पंजाब का 18वां केंद्र होगा। इस सम्बन्धित पंजाब एडज कंट्रोल सोसायटी से एक विशेष टीम ने सिविल अस्पताल बरनाला में ए.आर.टी.सैंटर खोलने के लिए दौरा भी किया है।

स्टेट से पहुंची टीम में एडीशनल प्रोजैक्ट डायरेक्टर डॉ. बोबी गुलाटी, सह निदेशक डॉ. विनय मोहन और डिप्टी डायरेक्टर नताशा शर्मा उपस्थित थे जबकि सिविल सर्जन की बैठक में सीनियर मेडिकल आफिसर डा. तपिन्दरजोत कौशल और आई.सी.टी.सी विंग के मनजिन्दर सिंह भी उपस्थित थे। ए.आर.टी.सैंटर खोलने की तैयारियों को लेकर सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह औलख ने शुक्रवार को जिलाभर के सेहत विभाग अधिकारियों और डॉक्टरों से बैठक की। बैठक में बताया गया कि एडज पीडित मरीजों को इलाज के लिए पहले बठिंडा, पटियाला और लुधियाना जाना पड़ता था। सिवल सर्जन ने कहा कि एडज के मरीजों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए, बल्कि उन्हें किसी भी तरह की हीन भावना से दूर एक निरोए इलाज की तरफ ले जाना चाहिए।