Punjabis will not be allowed to face any problem: Capt Amarinder Singh: कोविड-19 पर वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए प्रेस वार्ता- पंजाबियों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी : कैप्टन अमरिंदर सिंह

0
232

चंडीगढ़ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि न तो पंजाबियों को कोई दिक्कत आने दी जाएगी और न ही सरकार अपने मैनिफेस्टो से पीछे हटेगी। उन्होंने कहा कि बेशक प्रदेश को कोरोना संकट के चलते वित्तीय मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उनकी सरकार प्रदेश निवासियों को सभी सुविधाएं प्रदान करने सहित अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया गया हर वादा पूरा करेगी।
वह मंगलवार को वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कफ्र्यू/लॉकडाउन से संबंधित बंदिशों में ढील दिए जाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छूटें पड़ाववार तरीके से दी जानी चाहिएं और इस उद्देश्य के लिए बनाई गई टास्क फोर्स द्वारा आगामी रणनीति बनाई जा रही है। यह टास्क फोर्स आगामी 24 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट देगी। उन्होंने आगे कहा कि इस समय लोगों की जिंदगी और सेहत ही सरकार मुख्य प्राथमिकता है।
एक अन्य सवाल के जवाब में कैप्टन ने कहा कि मौजूदा समय प्रदेश में शराब के ठेके खोलने का कोई प्रस्ताव नहीं है, क्योंकि इस समय विशेष ध्यान जरूरी वस्तुओं की सप्लाई यकीनी बनाने पर केंद्रित है। शराब ठेकों के संबंध में निर्णय समय के मुताबिक लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के विरुद्ध जंग के खर्चों संबंधी फंड जेनरेट करने के लिए सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।