पंजाबियों को रेत सस्ती चाहिए शराब नहीं, घर बनाने हैं उजाड़ने नहीं: पवन दीवान

0
352
Punjabis Want Sand Cheap, Not Alcohol
Punjabis Want Sand Cheap, Not Alcohol

दिनेश मौदगिल, Ludhiana News : पंजाब सरकार द्वारा पंजाब कैबिनेट में मंजूर की गई नई आबकारी पॉलिसी के तहत पंजाब में शराब और बीयर सस्ती मिलेगी। पंजाब में शराब सस्ती होने पर कांग्रेसियों ने पंजाब सरकार को घेरते हुए उन पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें : तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम अंबाला में शुरू

शराब सस्ती करने की जगह रेत को सस्ता करें

खासकर उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तंज कसा है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व चेयरमैन पवन दीवान ने एक ट्वीट कर कहा है कि पंजाबियों को रेत सस्ती चाहिए शराब नहीं, घर बनाने हैं उजाड़ने नहीं। पवन दीवान ने कहा कि शराब सस्ती होने से जनता को कोई लाभ नही है। शराब पीने से लोगों के घर उजड़ते हैं। वहीं दूसरी ओर एक घर को बनाने में महतवपूर्ण है रेत , जिसके भाव आसमान को छू रहे हैं। अब तो ऐसे हालात हैं कि लोगों को रेत मिल ही नहीं रहा है। पवन दीवान ने कहा कि रेत जनता की मुख्य जरूरतों में से हैं। जिससे एक घर का निर्माण होता है और पंजाब सरकार खासकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब में शराब सस्ती करने की जगह रेत को सस्ता करें। ताकि लोगों को अपने घर बनाने में आसानी हो सके।

ये भी पढ़ें : यातायात नियमों के साथ-साथ उनके अधिकारों तथा साईबर अपराधों के बारे किया गया जागरुक