कहा, आज प्रदेश के लाखों युवा देश की सरहदों पर तैनात
Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि वर्तमान में पंजाब के युवा बड़ी संख्या में देश की सरहदों की रक्षा कर रहे। उन्होंने कहा कि पंजाब वीर भूमि है और यहां के लोगों के खून में देश भक्ति का जज्बा सदियों से है। मान ने कहा कि देश पर जब भी कोई हमला हुआ तो पंजाबियों ने सबसे पहले उसका सामना किया और जांबाजी से लड़े।
इस दौरान सीएम ने देश की सेवा कर रहे बहादुर सैनिकों के सम्मान में सामान्य परिस्थितियों में जान गंवाने (फिजिकल कैजुअलिटी) वाले सशस्त्र बलों के 86 जवानों के लिए 21.50 करोड़ रुपए (प्रति सैनिक 25 लाख रुपए) की एक्स-ग्रेसिया को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन बहादुर सैनिकों के महान योगदान के सम्मान में पहली बार उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई इस एक्स-ग्रेसिया राशि को तुरंत जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन उनकी सरकार ने यह पहल की है क्योंकि ये बहादुर योद्धा ड्यूटी के दौरान जान का नुकसान उठाते हैं।
पंजाब दे रहा सबसे ज्यादा वित्तीय सहायता
इस दौरान मान ने कहा कि पंजाब देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसने सामान्य परिस्थितियों में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों को 25 लाख रुपए एक्स-ग्रेसिया के रूप में दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह राशि देश के 70 फीसदी अन्य राज्यों द्वारा शहीद सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली एक्स-ग्रेसिया से भी अधिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पद संभालने के बाद उनकी सरकार ने वतन के लिए इन नायकों द्वारा ड्यूटी के दौरान दी गई महान कुर्बानियों के सम्मान में परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए देने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह छोटा सा प्रयास देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता को बनाए रखने के लिए हमारे सैनिकों के महत्वपूर्ण योगदान के प्रति सम्मान को दशार्ता है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि शहीदों के परिवारों को वित्तीय सहायता देना राज्य सरकार द्वारा सैनिकों और उनके परिवारों की भलाई सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता का प्रगटावा करता है।
हर जिले में बनेगा स्मारक
इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के युद्ध नायकों के सम्मान में हर जिले में युद्ध स्मारक बनाने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि ये अत्याधुनिक स्मारक 1-1.5 एकड़ क्षेत्र में बनाए जाएंगे, जो युद्ध नायकों को उचित श्रद्धांजलि देंगे। भगवंत सिंह मान ने इन युद्ध स्मारकों के डिजाइन को पंजाब भर के सभी जिलों में बनाने की सिद्धांतिक मंजूरी भी दे दी है।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest Live : किसानों को हरियाणा ने नहीं दी मार्च की अनुमति
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : आतंकी नारायण चौड़ा ने किया सनसनीखेज खुलासा