पंजाबी समुदाय ने फूंका किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी का पुतला

0
617
Shankar Dhupar District President Bharatiya Janata Party
Shankar Dhupar District President Bharatiya Janata Party

 

पंकज सोनी, भिवानी: भिवानी के घंटाघर चौक पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी का पुतला फूंका। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह के पाकिस्तानी कहे जाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। गुरनाम सिंह के इस बयान से पंजाबी समुदाय में खासा रोष पनपा है। उन्होंने गुरनाम सिंह के इस बयान की कड़ी निंदा की। इसके विरोध में पंजाबी समुदाय ने आज भिवानी के घंटाघर चौक पर गुरनाम सिंह का पुतला फूंका। पार्षद हर्षदीप डुडेजा आज पंजाबी समाज की तरफ से सभी लोग यहां इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने कहा कि गुरनाम सिंह ने जो बयान दिया है। उसके विरोध में पूरा पंजाबी समाज उनका विरोध करता है। जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे धरना प्रदर्शन चलता रहेगा एक साथ सभी के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ वो ईमानदार भी हैं और हरियाणा में विकास भी कर रहे हैं। फिर भी उनके बारे में इस प्रकार के गलत बयान दिए जा रहे हैं।

किसानों को भड़का कर इस प्रकार के जो बयान दिए जा रहे हैं और उन्होंने बयान देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की शंकर धुपड़ जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भिवानी ने कहा कि गुरनाम सिंह के बयान से पंजाबी समुदाय ही नहीं हरियाणा के सभी लोग उस बयान से दुखी है और इस बयान की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि गुरनाम सिंह मैं किसान आंदोलन में हो रही महिलाओं के साथ बलात्कार और अन्य घटनाओं को लेकर प्रहार किया है। उसकी तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है इसके बजाय उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ गलत बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री जी भारत आए उस समय पाकिस्तान भी भारत का हिस्सा था तो वह भारत ही आए थे जब जनता को कोई तकलीफ नहीं है गुरनाम सिंह अपने आंदोलन में झांके उनके आंदोलन में आतंकी खालिस्तानी उनकी तरफ ध्यान दें अन्य बातें ना करें।