Punjabi Welfare Sabha : पंजाबी वेलफेयर सभा का पंजाबी परिवार मिलन समारोह 7 जनवरी को

0
206
बैठक में भाग लेते हुए सभा के पदाधिकारी।
बैठक में भाग लेते हुए सभा के पदाधिकारी।

Aaj Samaj (आज समाज), Punjabi Welfare Sabha, मनोज वर्मा, कैथल :
पंजाबी वैल्फेयर सभा कैथल द्वारा लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य में 7 जनवरी को पंजाबी परिवार मिलन समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर सभा की सब कमेटी की बैठक अमर शहीद मदनलाल ढींगड़ा स्मारक पर हुई। इस बैठक में समारोह को सफल बनाने के उद्देश्य से सदस्यों की जिम्मेवारियां लगाई गई।

प्रधान सुभाष कथूरिया ने बताया कि इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में कैलाश भगत चेयरमैन हैफेड,हरियाणा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अमरजीत छाबड़ा प्रधान राइस मिल एसोसिएशन हरियाणा व प्रमुख समाजसेवी रमेश सचदेवा शिरकत करेंगे।

महासचिव सुषम कपूर ने बताया कि कार्यक्रम जहां सभा समाज के उत्थान एवं एकजुटता के लिए कार्य कर रही है, वहीं सभा के कई सामाजिक सेवा कार्य पंजाबी वैल्फेयर छात्रवृत्ति योजना, विवाह संजोग केंद्र, रक्तदान शिविर एवं मैडिकल चैकअप कैम्प आदि समय-समय पर करवाए जाते हैं।उन्होंने बताया कि पंजाबी परिवार मिलन समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभा के मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना ने बताया कि समारोह में पंजाबी भंगड़़ा, हास्य कलाकार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष तौर पर आकर्षण का केंद्र रहेंगे। कार्यक्रम में लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा।

इस अवसर पर प्रधान सुभाष कथूरिया,मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना, महासचिव सुषम कपूर,योगराज बत्रा,सतीश सोनी, डॉ एस सी अरोड़ा,अश्वनी खुराना, ललित छाबड़ा,गुलशन चुघ ,जगदीश कटारिया,राजीव कालड़ा,अरविंद चावला, महेन्द्र खन्ना, राजेन्द्र कुकरेजा,नरेश कालड़ा,तुलसीदास मदान,आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Accident Due To Fog : करनाल बसताड़ा टोल प्लाजा पर कोहरे के कारण हुआ हादसा, खराब ट्रक में जा घुसी मोटरसाइकिल

यह भी पढ़ें  : BJP Leader Manoj Wadhwa : करनाल में भाजपा नेता मनोज वाधवा के घर ED ने खंगाला रिकॉर्ड, वाधवा से की पूछताछ

Connect With Us: Twitter Facebook