Sangrur News : स्कूल में पंजाबी भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराई

0
159
स्कूल में पंजाबी भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराई
स्कूल में पंजाबी भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराई
Sangrur News (आज समाज) सुनाम ऊधम सिंह वाला : क्षेत्र के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान अकेडिया वर्ल्ड स्कूल में तीसरी कक्षा द्वारा ‘पंजाबी भाषण प्रतियोगिता’ आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता दो समूहों (लाईलक एस्टर)  में आयोजित की गई थी। ये प्रतियोगिताएं दो राउंड में आयोजित की गईं।  जिसमें 14 विद्यार्थियों को फाइनल प्रतियोगिता के लिए चुना गया। प्रतियोगिता में जज की भूमिका कुमारी रुपिंदर कौर ने निभाई। प्रतियोगिता को निम्नलिखित मानदंडों पर आंका गया: ‘बोलने का कौशल, विषय का चुनाव, आत्मविश्वास, रचनात्मकता और प्रस्तुति’।
बच्चों ने जिन विषयों पर चर्चा की उनमें समय का मूल्य, बड़ों का घटता सम्मान, मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान, पेड़ों का महत्व आदि शामिल थे।  विद्यार्थियों ने बहुत ही सुन्दर ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किये।  उन्होंने पूरे साहस और आत्मविश्वास के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया।  इस प्रतियोगिता में चाहत गुप्ता (एस्टर) ने प्रथम स्थान, लक्ष्यप्रताप सिंह (लीलैक) ने द्वितीय स्थान तथा अगमजोत कम्बोज (एस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल की प्रिंसिपल रंजीत कौर ने विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र दिए और उन्होंने बच्चों को बधाई दी और उनके साहस को व्यक्त किया।  स्कूल के चेयरमैन सर गगनदीप सिंह के मुताबिक ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें एक अच्छा मंच मिलता है।