मेले के गेट नंबर 4 के पास बनी स्टेज पर शाम के 7 बजे शुरू होगा शो
Surajkund Mela (आज समाज) फरीदाबाद: 38वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले में आज पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। मेले के गेट नंबर 4 के पास बनी स्टेज पर शाम के 7 बजे परमिश वर्मा का शो शुरू होगा। वह 2 घंटे के करीब परफॉर्मेंस देंगे। परमिश वर्मा की गिरती पंजाब के मशहूर सिंगर और रैपरों में की जाती है। उनका रैप और गीत युवाओं को अपनी तरफ खींचते है। परमिश वर्मा की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। परमिश वर्मा एक पंजाबी संगीत और पंजाबी फिल्म उद्योग से जुड़े एक भारतीय गायक, रैपर, निर्देशक और अभिनेता हैं।
गानों की वजह से सुर्खियों रहे परमिश वर्मा
परमिश वर्मा हमेशा अपने गानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहे फिर वह गाना गाना हो या किसी गाना खुद को फीचर करना हो। परमिश वर्मा के कई गाने काफी हिट भी हुए हैं, जैसे कि गाल नी कडनी, मेरी मर्जी, पिंडा आले जट्ट, चल ओए, सब फड़े जाएंगे, 4 यार, ले चक मैं आ गया, हसदी तू रह सोहनी सहित अन्य कई गीत शामिल है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को नहीं मिलेगा हेलीकॉप्टर का निशान