आज समाज डिजिटल, Punjabi Singer Nimma Kharor Death : पंजाबी सिंगर निम्मा खरोड़ की अचानक मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाबी गायक निम्मा खरोड़ का बीते दिन देहांत हो गया। निम्मा खरोड़ ऑस्ट्रेलिया में थे।
उनके आकस्मिक निधन से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। निम्मा की मौत का असल कारण क्या है, इस बारे अभी तक कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि गायक और अदाकार रणजीत बावा के मैनेजर डिप्टी वोहरा की भी भयानक हाद
ये भी पढ़ें : टीचर ने डांटा तो 6 साल के नाबालिग ने चला दी गोली, हालत गंभीर
ये भी पढ़ें : जोशीमठ के 600 घरों में आ चुकी दरारें, प्रशासन की ओर से बचाव कार्यों में आई तेजी
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान की सरकार किया ऊर्जा बचत विस्तृत प्लान लागू, सड़कों पर उतरे लोग
से में मौत हो गई ।