Punjabi singer Guru Randhawa shot dead: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पर हुआ जानलेवा हमला

0
1409

नई दिल्ली।  मशहूर सिंगर गुरु रंधावा पर एक अनजान शख्स ने हमला किया है। उनपर ये हमला कनाडा के वैंकूवर शहर में हुआ है। इस हमले में सिंगर के आंख के ऊपर गहरी चोट आई है, जिससे उनकी आंख के ऊपर चार टांके भी लगे हैं। हालांकि सिंगर खतरे से बाहर हैं और घटना के बाद सिंगर भारत वापस लौट आए हैं। इस हमले का खुलासा खुद रंधावा ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए किया है।  क्वीन एलिजाबेथ थिएटर में स्टेज पर लाइव शो कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने गुरु रंधावा पर हमला कर दिया। इस बात का खुलासा सिंगर के पोस्ट से हुआ। सिंगर ने अपने पोस्ट में बताया है कि यह घटना बीते 28 जुलाई की है। इस घटना के बारे में बताते हुए गुरू ने आगे लिखा कि शो के दौरान एक अनजान शख्स बार-बार स्टेज पर चढ़ रहा था, लोग उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान वह मेरे पर मुंह पर घूंसा मारा और वहां से भाग गया। इस घटना के बाद गुरु आंखों के उपर गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा, जिसके कारण उन्हेें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और जहां उन्हें चार टांके लगे।