- कंप्यूटर सेंटर के नौवें सत्र का शुभारंभ
Aaj Samaj (आज समाज)Punjabi Sewa Sadan,मनोज वर्मा,कैथल: पंजाबी सेवा सदन परिसर में हर माह की तरह आज जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने की। संस्था के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने बताया कि आज आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को हर माह की तरह संस्था द्वारा राशन वितरित किया गया। आज की राशन सेवा में सहयोग राशि संस्था के सदस्यों नरेश कालरा व डॉ विनय गंभीर ने दी। उन्होंने आगे बताया कि संस्था जंहा गरीबों को हर माह राशन देने का कार्य कर रही वंही परिसर में बने मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थान में हर तरह के कोर्स मुफ्त करवा समाज सेवा का कार्य भी कर रही है।
कम्प्यूटर संस्थान के 8वें सत्र का परिणाम नब्बे प्रतिशत रहा और 9वां सत्र का शुभारंभ किया जा चुका है और इस मान्यता प्राप्त संस्थान में कोर्स करने के इच्छुक पंजाबी सेवा सदन में संपर्क कर सकते हैं। परुथी ने आगे बताया कि पंजाबी सेवा सदन के बड़े हाल की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हाल के अंदर जल्द ही कार्य शुरू होने जा रहा है । संस्था के महासचिव सन्दीप मलिक व कार्यक्रम संयोजक चंद्र शेखर नरूला ने बताया कि संस्था द्वारा तीन स्थाई सेवा प्रकल्प शुरू किए हुए हैं । जिनका लाभ गरीब व जरूरतमंद लोग ले रहे हैं। मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा मुफ्त कम्यूटर कोर्स करवाना,55 बच्चों की शिक्षा ,किताबों का खर्च उठाना,हर माह गरीब लोगों को राशन देना ,कुछ परिवारों की गुप्त रूप से सहायता करना इसमे शामिल है। उन्होंने बताया कि कई संगठनों द्वारा समय समय पर पंजाबी सेवा सदन को सम्मानित भी किया गया है।
इस अवसर पर पंजाबी सेवा सदन के मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना ने अपने विचार रखे व राशन सेवा में सहयोग देने वाले सदस्यों का संस्था की तरफ से धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर इंद्रजीत सरदाना,तुलसीदास सचदेवा,लख्मीदास खुराना,रमेश सचदेवा,सतीश चावला,अरविन्द चावला,नरेंद्र निझावन,अशोक आर्य,सुनील चुघ,मनोहर लाल आहूजा,मोहिंद्र खन्ना,सुरेश इल्लावादी,अनिल गुलाटी, राजिंद्र कुकरेजा,नरेश कालरा,मोहिंद्र पपनेजा,रोहित सरदाना,गुलशन चुघ,धन सचदेवा,जगदीश कटारिया,मदन कटारिया,गोल्डी डोरा,संदीप मलिक,चंद्रशेखर नरूला,ज्ञान प्रकाश मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Maharaj Shri Das Mohit Kaushi : आत्मा और परमात्मा का मिलन है महारास :- दास मोहित कौशिक
Connect With Us: Twitter Facebook