Aaj Samaj (आज समाज),Punjabi Seva Sadan,मनोज वर्मा,कैथल: आज पंजाबी सेवा सदन परिसर में 10 मार्च को होने वाले कार्यक्रम को लेकर सब कमेटी की मीटिंग हुई। अध्यक्षता पंजाबी सेवा सदन के प्रधान ने की। संस्था के प्रधान ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस का आयोजन 10 मार्च को किया जाएगा और अब की बार कार्यक्रम मनोरंजन व हास्य से भरपूर होगा।

कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए बाहर से कलाकार बुलाने का फैसला लिया गया। कार्यक्रम के लिए स्वागत कमेटी व कार्यक्रम आयोजन कमेटी गठित करने का फैसला भी लिया गया ताकि कार्यक्रम की भव्यता व व्यवस्था बनी रहे। मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि बनाए जाने पर भी चर्चा हुई। प्रधान ने आगे बताया कि आज इस बात पर भी विशेष चर्चा हुई कि वेब डिजाइनर से बात कर युवाओं को कंप्यूटर द्वारा वेब डिजाइन कोर्स करवा उन्हें अपने रोजगार के लिए प्रेरित किया जाए व उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं। इसके साथ टैली सिखाने का कार्य भी किया जाएगा। संस्था के महासचिव व राशन समिति के संयोजक ने बताया कि संस्था का यह कार्यक्रम पारिवारिक कार्यक्रम होगा । मुख्य संरक्षक ने कहा कि इस पारिवारिक कार्यक्रम में सभी सदस्य परिवार सहित पहुंच कर कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाएं । इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook