मनोज वर्मा, कैथल:
पंजाबी सेवा सदन परिसर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संस्था द्वारा राशन किट वितरित की गई। इस अवसर पर पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने बताया कि संस्था द्वारा हर माह कुछ जरूरतमन्द परिवारों को राशन वितरित किया जाता है। सदन परिसर में बने मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर में चार तरह के कोर्स नि:शुल्क करवाये जा रहे हैं। जिसमें काफी बच्चे कोर्स पूरा कर परीक्षा दे चुके हैं। कुछ के परिणाम आ चुके हैं कुछ के आने बाकी हैं। परीक्षा उतीर्ण करने वाले बच्चों को शीघ्र एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर प्रमाणपत्र वितरित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह संस्थान भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है इसका प्रमाणपत्र पूरे भारत में मान्य होगा। परुथी ने बताया कि इसी माह नया बैच शुरू किया जा रहा है। हर जाति वर्ग के इच्छुक बच्चे यहां दाखिला ले सकते हैं। संस्था के महासचिव सन्दीप मलिक व सामाजिक कल्याण योजना के संयोजक चन्द्रशेखर नरूला ने बताया कि पंजाबी सेवा सदन द्वारा चलाये जा रहे सेवा प्रकल्प द्वारा जहां गरीब लोगों को राशन दिया जा रहा है वहीं तकनीकी शिक्षा मुफ्त में दिलवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर संस्थान में कोचिंग सेंटर की तरह हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं । इस अवसर पर बिशम्बर पुनानी, मदन कटारिया, सन्दीप मलिक, अरविंद चावला, चन्द्र शेखर नरूला , मनोज कुर्रा व सुभाष कथूरिया आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत