Punjabi Seva Sadan ने बांटा राशन व कम्प्यूटर केंद्र का 11वां सत्र किया पूरा

0
79
बैठक में भाग लेते हुए पंजाबी सेवा सदन के पदाधिकारी।
बैठक में भाग लेते हुए पंजाबी सेवा सदन के पदाधिकारी।

Aaj Samaj (आज समाज), Punjabi Seva Sadan ,मनोज वर्मा, कैथल: पंजाबी सेवा सदन परिसर में हर माह की तरह आज आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने की। प्रधान ने बताया कि आज आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संस्था द्वारा राशन वितरित किया गया जोकि हर माह दिया जाता है ।

मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थान में हर तरह के कोर्स मुफ्त

उन्होंने आगे बताया कि संस्था ने अपनी क्षमता अनुसार कुछ और जरूरतमंद परिवारों को जोड़ कर उन्हें हर माह राशन देकर उन्हें सहायता प्रदान की है। परुथी ने बताया कि इस माह की राशन सेवा संस्था के सीनियर सदस्य सतीश चावला ने दी। मोहिंद्र खन्ना व विनोद खंडूजा ने भी संस्था को सहयोग राशि दी। प्रधान ने बताया कि संस्था जहां गरीबों को राशन देने का कार्य कर रही है वहीं सदन परिसर में बने मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थान में हर तरह के कोर्स मुफ्त करवा समाज सेवा का कार्य भी कर रही है।

कंप्यूटर कोर्स सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में मुफ्त करवाए जाते हैं। कंप्यूटर केंद्र का 11वां सत्र कंपलीट हो गया है और अगले सफ्ताह 12वां सत्र शुरू किया जाएगा। कंप्यूटर कोर्स करने के इच्छुक युवक युवतियां पंजाबी सेवा सदन में संपर्क कर सकते हैं। प्रधान ने आगे बताया कि संस्था कल्पना चावला शिक्षा सम्मान योजना के तहत 50 बच्चों की शिक्षा,ड्रेस व किताबों का खर्च वहन कर उनके भविष्य को संवारने का कार्य भी कर रही है। सदन के महासचिव संदीप मलिक व मुख्य संरक्षक इंद्रजीत सरदाना ने सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि जो व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है उसमें राजनीतिक पोस्ट न डालें ताकि आपसी भाईचारा बना रहे।

इस अवसर पर इंद्रजीत सरदाना,सुधीर मेहता,ललित नरूला,अशोक आर्य, विनोद खंडूजा,यश तनेजा,अरविंद चावला, लखमी दास खुराना,बिशंबर पुनानी,मदन कटारिया,मोहिंद्र पपनेजा, नरेश कालरा,मोहिंद्र खन्ना,संदीप मालिक,गुलशन चुघ,राजिंद्र कुकरेजा,मनोज कुररा,गोल्डी डोरा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook